Story in Hindi Love (2021) | स्टोरी इन हिंदी लव (2021)

Story in Hindi Love: ऑफिस में काम करते हुए अपनी मानसिक थकान को दूर करना बहुत ही मुश्किल होता है बहुत से लोग इसे दूर करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं लेकिन मेरा तरीका कुछ और था | इस तरीके ने मेरी जिंदगी बदल दी |
हाय मेरा नाम सुनील है | मैं मार्केटिंग की जॉब करता हूं मैं इस जॉब से बहुत ही ज्यादा परेशान था और हमेशा यही सोचता रहता कि अगर कोई इससे अच्छी जॉब मिल जाए तो मैं इसे छोड़ कर वह करना शुरु कर दूं क्योंकि मार्केटिंग में हर दिन अच्छा नहीं जाता था बहुत सारे दिन तो खराब ही जाते थे मेरे और मुझे मानसिक दबाव भी बहुत ज्यादा होना शुरू हो गया था |
इसे दूर करने का मेरा अपना ही एक तरीका था जब भी मुझे बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता या मैं फ्रस्ट्रेट हो जाता तो मैं अपने मोबाइल से कोई भी एक रॉन्ग नंबर मिला देता और कम से कम 3 मिनट तक उससे बात करता और अपनी प्रॉब्लम उसे बताता चाहे वह सामने वाला कोई भी हो मैंने कभी भी अपने किसी जान पहचान वाले को फोन नहीं किया हमेशा अनजान इंसान को फोन किया और उसे 3 मिनट बात करने के बाद मैं फोन रख देता |( Story in Hindi Love ) इससे मेरी दिमाग की थकान भी हल्की हो जाती और मुझे थोड़ा रिलैक्स महसूस होता लेकिन मैं जिस किसी को भी फोन मिला था सामने वाला मुझसे ज्यादा ही परेशान मुझे मिलता किसी ने भी मेरी बात की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया ज्यादातर तो लोग एक मिनट के बाद ही फोन काट दिया करते थे |
😇 जिस दिन मेरी जिंदगी बदल गई 😇
लेकिन एक दिन मेरा बहुत ही ज्यादा खराब जा रहा था और मैंने एक रॉन्ग नंबर मिलाया घंटी बजी और फोन एक लड़की ने उठाया उठाते ही मैंने कहा हेलो मैं सुनील बोल रहा हूं | लड़की बोली कौन सुनील | मैंने कहा आप मुझे नहीं जानती बस जब मैं बहुत परेशान होता हूं मैं किसी को भी फोन मिला लेता हूं और अपने दिल की कुछ बातें कहकर फोन काट देता हूं प्लीज आप कुछ मेरा मेरी बात सुन लीजिए उसके बाद आप फोन रख देना मैं तुम्हारा आपको फोन नहीं करूंगा | ( Story in Hindi Love )वह बोली ठीक है बोलिए फिर मैंने बोलना शुरू किया और कहा आज सुबह से मेरा दिन ठीक नहीं था मैंने इधर उधर की बात कि यहां गया वह आ गया लोगों ने मुझसे ठीक से बात नहीं की और मेरा दिन काफी खराब गया वगैरा-वगैरा | ( Story in Hindi Love )

वह मेरी बात बहुत ध्यान से सुनती रही और उसने मुझे बीच में टोका नहीं फिर उसने कहा मुसीबतें तो हर एक के जिंदगी में आती है आप हिम्मत ना हारना वांटेड की जिंदगी का सामना करना फिर उसने मुझसे कहा कि आपका जो यह तरीका है आपने फर्स्ट एशियन को ठीक करने का यह तरीका बहुत ही अलग है बाकी लोगों से और बहुत ही अच्छा तरीका है | फिर मैंने कहा कि मैंने आपका काफी टाइम ले लिया है कहीं आप बिजी होंगी नहीं नहीं लड़की ने कहा आप अपनी बात खत्म करिए मैं आपसे बात करके ही फोन काट दूंगी वैसे भी मुझे घर में कोई काम नहीं था मैं भी फ्री बैठी हुई थी | मेरी बात खत्म होने के बाद मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा था और हम दोनों को आपस में बात करते हुए तकरीबन 10 मिनट हो गए थे | ( Story in Hindi Love )
🙅♀️ मेरा नाम नेहा है 🙅♀️
मेरा दिल कर रहा था कि हम दोनों बस इसी तरह बात करते जाएं लेकिन किसी अनजान से इस तरह इतनी देर तक बात करना भी अच्छा नहीं था फिर मैंने बाय कहते हुए फोन रखने जा रहा था तभी उसने कहा रुकिए मैंने कहा जी वह बोली अगर आपको फिर कभी इसी तरह फोन करना हो तो आप इसी नंबर पर कर सकते हैं मैं फ्री होती हूं तो मैं आपसे बात कर लिया करो यह सुनकर मुझे अच्छा लगा फिर उसने फोन रखने से पहले अपना नाम मुझे बताएं उसने कहा कि मेरा नाम नेहा है आप मुझे आगे से नेहा कह कर फोन कर सकते हो |
फिर जब जब मेरा दिन ठीक नहीं जाता तो मैं नेहा को फोन कर देता तीन या चार बार मैंने फोन किया और हमारी दोस्ती अच्छी होना शुरू हो गई फिर आपस में बात करते हुए हमे पता चला कि नेहा की भी अभी शादी नहीं हुई है और मैंने बताया कि मेरी भी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन हम दोनों ही इस बातों पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया क्योंकि हम अभी अभी तुम दोस्त बने थे उसने मुझे दूसरी बार फोन करते ही कह दिया था कि आप से हम एक दोस्त की तरह बात करेंगे जैसे एक दोस्त अपने दुख सुख एक दूसरे से कहकर अपना मन हल्का करते हैं, मैं भी उसकी यह बात मान गया |
Story in Hindi Love

एक शाम में काम जल्दी खत्म करके घर जा रहा था तभी मुझे रास्ते में फोन आया और मैंने गाड़ी साइड पर लगाई और फोन निकालो तो देखा नेहा का फोन था मैंने फोन झट से उठाया और बोला हेलो तो नेहा ने कहा हमेशा तुम्हें परेशान होने पर फोन करते हो लेकिन आज मैं कर रही हूं उसकी यह बात सुनकर मुझे ऐसा लगा जैसे किसी अपने पर कोई दुख आ गया हो मैंने पूछा क्या हुआ उसने कहा कुछ नहीं बस कर बैठे ऐसे ही मेरा मूड ऑफ हो रहा था | ( Story in Hindi Love ) और बहुत ही बुरा लग रहा था तो मैंने तुम्हें फोन कर लिया मैंने उसे कहा कोई बात नहीं फिर हमने कुछ देर बात की और फिर फोन रखने के बाद मैं घर आ गया घर आकर मैंने उसे फोन मिलाया और हमारी काफी देर तक बात चलती रही कहीं ना कहीं मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं उसे पसंद करने लग गया ना और मुझे भी दिल के किसी कोने में ऐसा लग रहा था कि वह भी मुझे पसंद करती है बस मैं उसे बोलने से डरता था |
Read this : most romantic love story in hindi
फिर हमारी बातें कुछ ज्यादा बढ़नी शुरू हो गई और हम एक दूसरे को फॉर्मल फोन करना शुरू कर दिया यानी कभी भी किसी भी वक्त फोन कर देते थे एक दूसरे से बात करने के लिए ऐसा लगता था जैसे कि हम दोनों को एक दूसरे की आदत सी हो गई हो दिन में तीन से चार बार एक दूसरे को फोन करते थे और हर बार एक डेढ़ घंटे से पहले फोन नहीं करते थे कभी-कभी तो मैं सोचता था कि इतनी देर तक मैं उससे बात करता हूं लेकिन बात क्या करता हूं यह आज तक समझ में नहीं आया बस हम सिर्फ एक दूसरे की आवाज सुनना चाहते थे हमारा एक दूसरे के साथ बात करने का कोई भी कारण नहीं होता था | ( Story in Hindi Love ) ऐसे ही बात करते हुए 2 महीने बीत गए तो मैंने उससे कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं |
लेकिन नेहा ने साफ मना कर दिया | जब उसने मुझे साफ मना कर दिया तब मुझे ऐसा लगा कहीं वह मेरी बात का बुरा तो नहीं मान गई मैं सारी रात यही सोचता रहा कि अब मैं कैसे उसे सॉरी बोलूं जब उसने साफ मना किया तब मेरे दिल में यह बात चुभ गई | लेकिन इतने समय से बात करते हुए हम दोनों एक दूसरे के ऊपर अपना हक जमाना शुरू कर दिया था तो अगले दिन मैंने अपने हक को उस पर जमाते हुए कहा कि मुझे नहीं पता मुझे बस तुम से मिलना है तो मिलना है वह बोली मैं तुमसे नहीं मिल सकती हूं मेरी बात को समझा करो मैंने उसे कारण पूछा नेहा ने कहा अगर तुमको मेरी शक्ल पसंद ना आए तो | मुझे सिर्फ तुम्हारा व्यवहार ही अच्छा लगता है तुम्हारी शक्ल कैसी भी हो मुझे फर्क नहीं पड़ता |
Story in Hindi Love
नेहा नहीं मर्ज उठाते हुए कहा कि मेरे मुंह पर एक लड़के ने एसिड फेंक दिया था जिसकी वजह से मेरा सारा चेहरा खराब हो गया है इसकी वजह से मैं घर से बाहर नहीं निकलती हूं | इतनी बात सुनते ही मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे किसी शरीर के अंग को काट दिया हो | ( Story in Hindi Love ) कुछ देर के लिए मैं शांत हो गया और फिर मैंने बोला मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं फिर भी तुमसे मिलना चाहता हूं पर उसने मना कर दिया दो-तीन दिन तक मैं ऐसे ही उससे बात करता रहा और मिन्नते करता रहा मिलने की फिर आखिरकार वह मान गई और हम दोनों ने एक दूसरे को मिलने का फैसला किया उसने कहा कि मैं तुम्हें मार्केट में मिलूंगी |

जब मैं उससे मिलने गया तो मैंने उसे देखा और उसके पास जाकर हेलो बोला उसने भी मुझे देखते ही पहचान लिया उसने कहा सुनील मैंने कहा हां फिर हम दोनों कॉफी शॉप मैं जा कर बैठे वहां मेरा एक दोस्त पहले से था मैंने उसे से मिलाया उसके बाद हम एक दूसरे से अक्सर मिला करते हम दोनों घूमने की निकलते और हमारी लाइफ थोड़ी अच्छी निकलना शुरू हो गई थी | ( Story in Hindi Love ) एक दूसरे को मिलते हुए हमें 5 महीने हो गए थे फिर एक दिन उसने मुझे कहा अब आगे क्या मैंने कहा क्या मतलब उसने कहा हम एक दूसरे से बात करते हैं एक दूसरे को काफी समय से मिल रहे हैं अब आगे क्या फिर मैंने भी हिम्मत करते हो उसे कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं लेकिन तुमसे कभी कह नहीं पाया मैं डरता था कहीं तुम ना , ना कह दो |
Read this : true love story in hindi
💖 आई लव यू टू 💖
नेहा बोली लेकिन तुम्हारे घर वाले क्या कहेंगे कि तुम एक ऐसी लड़की से शादी करोगे जो देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं है मैंने उससे कहा कि तुम वाक्यों की परवाह मत करो मुझे यह बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि बाकी क्या सोचते हैं मुझे सिर्फ इस से मतलब है कि तुम क्या सोचती हो फिर उसने मुझे कहा कि सोच कर बताऊंगी | ( Story in Hindi Love ) दो-तीन दिन तक मैंने उससे जवाब नहीं मांगा क्योंकि यह बहुत ही नाजुक फैसला था मैं उसे पूरा समय देना चाहता था फिर एक दिन रात को उसने मुझे फोन किया और कहा कहीं तुम मुझ पर दया करके तो मुझसे शादी नहीं कर रही उसने कहा नहीं यह कोई दया नहीं है बल्कि मैं तुमसे प्यार करता हूं फिर उसने मुझे आई लव यू टू कहा यह सुनते ही मानो मुझे दुनिया की सारी खुशी मिल गई हो |
घर वालों और रिश्तेदारों को मनाना बहुत ही मुश्किल था लेकिन मैंने बहुत ही हिम्मत करके ने मनाया और कसम खाई कि अगर मेरी उससे शादी नहीं हुई तो मैं जिंदगी में और किसी और से भी शादी नहीं करूंगा बहुत ही मुश्किल होगी लेकिन घरवालों को आखिरकार मैंने मना ही लिया फिर हम रिश्ता लेकर नेहा के घर में गए और उससे बात की उसके बाद मुहूर्त निकलवा कर हमारी शादी करवा दी गई मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरी मानसिक दबाव को दूर करने का तरीका मेरी जिंदगी बदल देगा आज हमारी शादी को 4 साल हो गए हैं और हमारा 2 साल का बेटा भी है | ( Story in Hindi Love ) और हमारी जिंदगी बहुत ही खुश हाल है शायद कोई और लड़की मुझे इतनी खुशी नाभि बाती जोनीहा नहीं मुझे इन 4 सालों में दी है |
bahut badiya kahani hai bhai maza agya, itni achi kahani nhi suni aaj tak