Short Love Story in Hindi Language (200k Views) | प्रेम कहानी हिन्दी

अगर सच्चा प्यार हो तो वो एक दिन वापिस मिल ही जाता ही फिर चाहे आपके रस्ते ही अलग क्यों ना हो गए हो।
Short Love Story in Hindi Language:दसवीं कक्षा मैं एक लड़का पढता है इसका नाम नविन है। ये अपनी क्लास मैं सब से शांत सुभाव का लड़का है। पढाई लिखाई मैं ये ठीक ठाक है। क्लास मैं बहुत सारी लड़कियां है पैर ये किसी पैर ध्यान नहीं देता क्लास मैं एक सुब से सूंदर लड़की है जिस पैर बहुत से लड़के मरते है इसका नाम है प्रिया, प्रिया भी अपनी क्लास मैं सुब से शांत लड़की है और वो भी किसी से ज्यादा बात नहीं करती लकिन ये पढाई मैं नविन से काफी अछि है। क्या था |
पहली बार बात
एक बार नवीन स्कूल जल्दी आ गया आकर वह अपनी सीट पर बैठा हुआ था और पैर हिला रहा था इतने में प्रिया क्लास में आती हुई उसे देख रही थी और देखते-देखते उसने बोला कि बैठकर पैर नहीं लाते इस पर नवीन ने अपने पैर हिलाने रोक दिए | कुछ देर चुप रह कर उसने पूछा लेकिन बैठकर पैर क्यों नहीं हिलाते फिर प्रिया ने कहा मुझे नहीं मालूम सब लोग कहते हैं तो मैंने भी तुम्हें कह दिया | जिस पर नवीन सारा दिन यही सोचता रहा कि उसने मुझे ही ऐसा क्यों कहा | ( Short Love Story in Hindi Language ) कहीं ना कहीं प्रिया की यह बात उसके दिल को छू गई थी | अगले दिन नवीन फिर जल्दी आ गया और उसी तरह बैठकर इंतजार करने लगा कि कब प्रिया आएगी जब प्रिया आई तो
नवीन फिर से पैर हिलाना शुरू कर दिया जिस पर उसने फिर से उसे टोका की तुम्हारी आदत हड्डी नहीं अभी तक उसने कहा यह पुरानी आदत है इतनी जल्दी थोड़ा हटेगी | तीसरे दिन उसने फिर यही हरकत की पर इस बार वह प्रिया को देख कर रुक गया बिना उसके टोके इस पर यह दोनों हंसने लगे | हालांकि यह क्लास में किसी और के सामने एक दूसरे से बात नहीं करते लेकिन जब कोई ना होता तो यह एक दूसरे से थोड़ी बहुत बात कर लेते थे | अब जब इन दोनों की नजरें मिलती तो यह एक दूसरे को हल्की सी स्माइल देकर हल्का सा सर हिलाते थे जैसे यह चारों में एक दूसरे को हेलो बोल रहे हो |( Short Love Story in Hindi Language )
प्रिया की फीलिंग बाहर आना

एक बार नवीन मैथ का होमवर्क नहीं करके आया और उसे टीचर से मार पड़ी जब उसे मार पड़ी तो थोड़ी देर बाद प्रिया ने अकेले में उससे पूछा कि तुम होमवर्क क्यों नहीं कर के आए इस पर नवीन ने जवाब दिया कि उसकी किताब कहीं खो गई है इसलिए वह होमवर्क नहीं कर सका अगर वो टीचर को यह बात पता था तो उन्हें बहाना लगता जिस पर उसने अपनी बुक उसे दे दी ताकि अगले दिन उसे मारना पड़े | ( Short Love Story in Hindi Language ) अगले दिन जब नवीन ने उसकी बुक वापिस की और प्रिया अंदर जाकर होमवर्क करने के लिए उसने बुक को खोला तो उसमें एक छोटी सी स्लिप पड़ी हुई थी जिस पर I………..YOU लिखा था जाहिर सी बात है इसे नवीन नहीं रखा था लेकिन यह उसने किसी और से लिखवा कर रखा था ताकि अगर क्लास में हैंडराइटिंग मैच कराई जाए तो उसका नाम ना आए |
अगले दिन जब प्रिया स्कूल में आई तो उसने नवीन से कोई बात नहीं की जिस पर नवीन को पता लग गया कि उसने स्लिप को देख लिया इसी वजह से वह नाराज है नवीन ने भी उसे नॉर्मल ही बात कि जैसे वह आगे क्या करता था | ( Short Love Story in Hindi Language ) लेकिन मन ही मन में प्रिया यह जानना चाहती थी कि यह स्लिप नवीन नहीं रखी है इसलिए उसने डायरेक्टर से पूछ लिया जिस पर नवीन मुकर गया कि यह मैंने नहीं रखी फिर प्रिया ने कहा अगर यह तुमने रखी है फिर तो कोई बात नहीं अगर किसी और ने रखी है तो वह टीचर से शिकायत कर देगी जिसमें नवीन समझ कर कि यह भी उसे पसंद करती है फिर वह मान गया कि हां यह उसने रखी थी | जिस प्रक्रिया ने उस स्लिप को बीच में LOVE लिखकर पूरा किया और हां बोल दिया|
Read Also: Story in Hindi Love
रिलेशनशिप

हालांकि इन दोनों का पहला ही रिलेशनशिप था दोनों ही उसे बहुत खुश थी जब इनामी दसवीं क्लास पास कर लिया और यह लोग यार के बारे में भी एक ही स्कूल में थे बाकी कपास की तरह इनमें भी लड़ाई होती है झगड़े होते और एक दूसरे को यह मना लिया करते दोनों ही बाहर घूमने के लिए जाते स्कूल से छुट्टी करके करके यह दोनों बाहर मिलने के बहाने ढूंढा करते इन लोगों ने अपनी लाइफ बहुत ही अच्छे से इंजॉय की और यह साथ में हमेशा बहुत ही खुश रहते कोई नहीं देख कर कह नहीं सकता था कि यह लोग ऐसी जिंदगी भी जी सकते हैं |
Read Also: Sad Love Story In Hindi
ब्रेकअप
12वीं पास करने के बाद प्रिया को हॉस्टल में पढ़ने के लिए जाना था जिस पर नवीन राजी नहीं था इन दोनों के बीच में बहुत सारी बहस हुई हमेशा प्रिय ही बहस में जीत जाया करती थी लेकिन इस बार यह बहस बहुत बढ़ गई किसी ना किसी तरह प्रिया ने मना लिया और नवीन भी मान गया चलो कोई बात नहीं 3 साल की बात है उसके बाद हम दोनों फिर से एक साथ हो जाएंगे नवीन ने अपने शहर रहकर ही पढ़ाई करनी शुरू की | ( Short Love Story in Hindi Language ) और कहीं ना कहीं उसके मन में डर था कि कहीं उसने उसे छोड़कर किसी और से रिलेशनशिप में आ गई तो नहीं जाने के लिए वह उसके शहर में बिना प्रिया से बताएं मिलने चला गया वहां पर या अपनी क्लासमेट के साथ कैंटीन में बैठी हुई थी यह सब देखकर नवीन को बहुत बुरा लगा और उसने वहीं पर उसे झगड़ा करना शुरू कर दिया बाकी लोग उनको देख रहे थे जिस पर प्रिया को बहुत ही शर्मिंदगी महसूस हुई और उसने वही पर उसे ब्रेकअप कर लिया |
शादी

जब प्रिया अपनी पढ़ाई पूरी करके वापस आए तो उसके घर वालों ने उससे उससे शादी की बात की जैसे ही उन्होंने उससे शादी की बात की वैसे ही उसका मन उदास हो गया फिर भी वह हिम्मत जुटाकर नवीन से मिलने गई वहां पर उसने नवीन को किसी और लड़की के साथ देखा और बिना उससे बात किए वापिस आ गई असल में यह लड़की नवीन की मासी की बेटी थी जो एक तरह की नवीन की बहन लगती है | ( Short Love Story in Hindi Language ) लेकिन प्रिया ने कुछ और ही समझा और वह नाराज होकर कर आ गई उसने घर आते ही कहा कि मेरी शादी करवा दो चाहे लड़का कोई भी हो मुझे फोटो दिखाने की जरूरत नहीं है घर वाले समझ गए कि कुछ तो गड़बड़ है बहुत पूछने पर भी उसने जवाब नहीं दिया जब नवीन को पता चला कि प्रिया वापिस आ गई है|true love story in hindi
उसे बात करने का उसने सोचा कि पुरानी बातों को खत्म करके हम अपना रिश्ता दोबारा शुरू कर सकते हैं लेकिन जब उसके पास गया तो प्रिया ने झगड़ा करना शुरू कर दिया और वह से कहने लगी मैंने तुम्हें बहुत सी लड़कियों के साथ घूमते हुए देखा है वह बात को बढ़ा चढ़ाकर कह रही थी जिस पर नवीन को गुस्सा आ गया और वह वही प्रिया को छोड़कर घर आ गया घर आते ही उसके रिश्ते की भी बात हो रही थी उसने भी यही बात की है कि मेरी भी शादी करा दो लड़की कोई भी है मैं फोटो नहीं देखना चाहता रिश्ता तय हो गया दोनों में ही अपनी अपनी लाइफ पार्टनर की फोटो नहीं देखी थी हर जगह कार्ड छप गए और सभी रिश्तेदारों को बुलाना शुरू कर दिया गया |( Short Love Story in Hindi Language )
शादी में जल्दबाजी क्यों
नवीन ने अपनी जॉब के सिलसिले में जापान जाना था और वहीं पर अपना फ्यूचर प्लान करना था जिसके लिए वह जल्दी शादी करना चाहता था इसलिए उन्होंने हर चीज बहुत ही जल्दबाजी में की जब हर जगह कार्ड बट गए और सभी रिश्तेदारों को बुलाना शुरू कर दिया गया तब नवीन को पता चला कि उसका रिश्ता प्रिया से ही हुआ है जिस पर वह एक बार के लिए दंग हो गया और जब प्रिया को यह बात पता चली तो वह भी बहुत हैरान हुई उसने घरवालों से बहुत लड़ाई की कि उसे पहले क्यों नहीं बताया गया जिस पर घरवालों का जवाब था कि तुमने ही तो कहा था कि मुझे फोटो नहीं देखनी है मुझे नाम से भी कोई मतलब नहीं |
लेकिन अब हर जगह कार्ड भर चुके थे और रिश्तेदारों को बुलाया जा चुका था अगर वह अपने अपने रिश्ते को तोड़ते हैं तो रिश्तेदारों में भी बहुत बदनामी होगी इसलिए दोनों ने मिलकर अपने झगड़े को खत्म करने का फैसला किया जब दोनों मिले और अपनी अपनी सफाई या देना शुरू किया तब उन्हें पता चला दोनों ही गलतफहमी में जी रहे थे उसके बाद दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगी और कुछ देर घूमने के बाद दोनों हंसी-खुशी वापस आए और दोनों की शादी हो गई शादी के बाद नवीन प्रयोग लेकर जापान चला गया | ( Short Love Story in Hindi Language ) इस कहानी में हमें यह पता लगता है कि अगर हम किसी से कितनी भी नफरत कर ले उस से रिश्ता तोड़ ले लेकिन कोई एक ऐसी शक्ति है जो दोनों को एक दौर में बांध देती है |