Table of Contents
Short Horror Story in Hindi

Short Horror Story in Hindi: एक बार की बात है एक काफी साहब शाम की नमाज के बाद घर लौट रहे थे जंगल से जब वह घर आ रहे थे तो रास्ते में काफी सन्नाटा था हमेशा उनके साथ कोई ना कोई रहता था लेकिन आज वह अकेले थे | काजी साहब का दावा था कि उन्हें कई तरह के भूत प्रेत और जिंद दिखाई देते हैं|
रास्ते में एक वापिस आते वक्त काफी रात हो गई आज पता नहीं क्यों उन्हें इतना समय लग गया रास्ते में जाते जाते | रास्ते में उन्हें दो चमकदार चीजें दिखाएं दी ऐसा लग रहा था किसी की आंखें चमक रही हो | काजी साहब अल्लाह का नाम लेते हुए अपने रास्ते पर चलते जा रहे थे और उसे नजरअंदाज करके अपनी मंजिल की तरफ चलते गए |Story in Hindi Love
अनजाने में भूल

अगले दिन काजी साहब फिर से सबसे आखिर में निकले नमाज अदा करने के बाद और रास्ते में उन्हें फिर से देर हो गई काजी साहब की उम्र ज्यादा थी इसलिए वह साइकिल पर बैठकर नहीं जाते थे साइकल को साथ में लेकर चलते थे | Short Horror Story in Hindi उसी जगह पर पहुंचकर उनके मन में शंका आई की आज मुझे वह दो चमकदार चीजें नहीं दिखाई दी |
उन्होंने उसी जगह पर जाकर झाड़ियां हटाए और ध्यान से इधर-उधर देखने लगे तभी जैसे किसी ने आंखें खोली हो उसी प्रकार बहुत चमकदार चीजें दोबारा दिखाई दी काजी साहब ने एक छोटा सा पत्थर उठाया और उसकी तरफ फेंका जैसे किसी इंसान की आवाज आती है चिल्लाने से आवाज आई काजी साहब डर गए |
और दुगनी तेजी से अपने घर की तरफ भागना शुरू कर दिया उम्र भी ज्यादा थी इसलिए ज्यादा तेज हो तोड़ नहीं पाते थे लेकिन फिर भी वह काफी तेज चल रहे थे माथे पर पसीना टपक रहा था हाथ पैर कांप रहे थे और मानो उनका पूरा शरीर हल्का हो गया हो इसलिए वह बहुत तेज तेज चल रहे थे | Short Horror Story in Hindi वह जाते जाते समझ गए थे कि उन्होंने किसी ऐसी चीज को छेड़ा था जो इंसान नहीं थी |
काजी साहब जब अपने घर पहुंच गए तो उन्होंने जाते ही पानी मांगा उनकी आदत थी बिना मुंह धोए वह पानी वगैरह नहीं पीते थे लेकिन आज उन्होंने जाते ही पानी मांगा और पीकर थोड़ी देर सोफे पर ही लेट गए घर वालों ने पूछा कि आपको क्या हुआ है तो उन्होंने हंसी में बांटा दी कि आज मैं रास्ते से आता हुआ कुछ ज्यादा ही थक गया |
सच्चाई का पता लगना

एक आदमी अगली सुबह काजी साहब के पास आया और उन्हें कहा कि हमारे परिवार का एक लड़का भरी जवानी में मर गया | Short Horror Story in Hindi उसको दफन कराने के लिए नमाज अदा करवानी है इसलिए आपको हमारे साथ चलना होगा राजेश आपने कहा रुको मैं जरा एक समान उठा लो उस पर उस आदमी ने कहा हमारे पास सारा सामान है आप बस हमारे साथ चलिए |
काजी साहब को वह इंसान बहुत अजीब लगा फिर भी वह उसके साथ चल पड़े नदी किनारे सब लोग इकट्ठा हुए हुए थे काजी साहब उनके बीच में गए सभी के रिया को बहुत ठीक से करवाया और उसका दफन करवाया और नमाज पढ़ी | उस लड़के के पिता जी काजी साहब के पास आया और बोला काजी साहब मेरा लड़का अपने जादू की अभ्यास कर रहा था |Funny Story
उसने अपनी आंखों को चमका कर एक जगह पर बैठा हुआ था एक इंसान डर गया यह देखकर और उसने एक पत्थर उठाकर मारा और मेरा बेटा वही मर गया | जिस प्रकार इस आप समझ गए कि यह गलत ही उन्हीं से हुई है और वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे|Short Horror Story in Hindi लेकिन फिर काजी साहब ने हैरान होकर कहा कि वह पत्थर तो इतना छोटा था कि अगर किसी चींटी को भी लगे तो वह भी ना मरे तो आपका बेटा कैसे मर गया |
उसने बताया कि हम लोग जींद हैं हमारे माथे के बीचोबीच हमारी जान होती है आपने जब पत्थर फेंका तो बिल्कुल हमारे बच्चे के माथे पर ही लगा और वह मर गया जिस पर काजी साहब ने फिर से माफी मांगी उसने कहा आपको लगता है हम आपको ऐसे छोड़ देंगे | Sad Love Story in Hindi
मौत का सिलसिला

उस दिन के बाद काजी साहब के छत से रोज किसी बूढ़े इंसान की रोने की आवाज आती तकरीबन 10 दिनों तक रोने की आवाज आई उसके बाद शुरू हुआ मौत का सिलसिला सबसे पहले काजी साहब के सबसे छोटे पोते की मौत हुई उसे किसी ने इस तरीके से मारा था | Short Horror Story in Hindi जैसे किसी जानवर से उसको फाड़ कर और चीर कर रख दिया हो | कारी साहब समझ गए यह किसने किया है उनका परिवार पूरा टूट सा गया था |
काजी साहब उन सब को लेकर कहीं और चले गए लेकिन मौत का सिलसिला वहां भी नहीं रुका उनका बेटा जब बाथरूम में नहाने गया तो बाथरूम का बटन दबाते वक्त ही करंट से उसकी मौत हो गई और फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह आया कि उसका हाथ जबरदस्ती किसी ने करंट पर लगाए रखा था कि वह अपना हाथ पीछे ना कर सके जिसकी वजह से उसकी मौत हुई |
जब जिंद ने सबको मार दिया फिर वह कादरी साहब के पास आया और बोला मेरा बदला पूरा हुआ अब तुम वह महसूस कर सकते हो जो मैं महसूस कर सकता हूं और कह कर चला गया |
[…] रोहित किया कर खासियत की बारे में बात की जाए तो वो कोई भी चीज बहुत जल्दी सीख लेता था उसकी सीखने की क्षमता बहुत ज्यादा अच्छी थी कोई भी चीज अगर वह दिल लगाकर करें तो बहुत जल्दी सीख लेता है | Short Love Story In Hindi Language उसी तरह उसने यह साइन लैंग्वेज को भी 16 दिन में इतना बेहतरीन तरीके से सीख लिया मानव जैसे को बचपन से ही साइन लैंग्वेज में बात करता हो| Short Horror Story in Hindi […]