Table of Contents
Sad Love Story in Hindi
Sad Love Story in Hindi: यह तब की बात है जब मैं 12वीं पास करके कॉलेज में नया नया एडमिशन लिया था | और अभी तक मैं सिंगल ही था | क्योंकि मेरा ध्यान ज्यादातर खाने-पीने में और दोस्तों के साथ खेलने कूदने में ही निकल जाता था लड़कियों की तरफ तो भी मेरा ध्यान गया ही नहीं था | ऐसा नहीं था कि मुझे लड़कियां नहीं पसंद लेकिन उनसे बात करने में मैं डरता था |
मेरा नाम है रोहित और आज मैं अपने जीवन का कुछ पल आपसे शेयर करने जा रहा हूं |मेरा एक दोस्त है जिसका नाम निखिल है हम दोनों में ही एक साथ कॉलेज में एडमिशन लिया था और कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद हम कंप्यूटर भी सीखना चाहते थे साथ साथ में | हम दोनों ने ही अपने घर के पास एक कंप्यूटर सेंटर में एडमिशन लिया ताकि हम बातें कंप्यूटर सीख सकें |( Sad Love Story in Hindi ) मैं काफी बड़बोला हूं और एकदम हाजिर जवाबी हूं | इसी आदत के कारण मेरी कंप्यूटर के सर से काफी बनती थी और हम दोनों स्टूडेंट और टीचर के अलावा एक दोस्त की तरह भी बात करते थे 1 दिन सर को कहीं जाना था तो वह मुझे कंप्यूटर सेंटर पर बैठा कर चले गए कि सेंटर पर ध्यान रखना मैं अभी थोड़ी देर में आता हूं मैंने कहा ठीक है सेंटर में कोई भी लड़का नहीं आया था और ना ही कोई लड़की आई थी इतने में कुछ लड़के आकर अपना कंप्यूटर पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया और एक लड़की आई उसने आते ही मुझसे पूछा कि सर कहां पर है |

मैंने कहा कि सर कहीं बाहर गए हैं आप बैठ जाइए अभी थोड़ी देर में आ जाएंगे फिर लाइट चली गई और सब लोग आपस में बैठकर बातें करने लग गए तभी एक लड़की मुझसे पूछा कि तुम कौन से क्लास में पढ़ते हो मैंने कहा मैं बीए फर्स्ट ईयर में हूं फिर जो लड़की ने आकर मुझसे पूछा था कि सर कहां है उस लड़की ने कहा b.a. फर्स्ट ईयर लगते नहीं हो मैंने स्माइल करते हुए कहा आप कौन सी क्लास में है तो उसने कहा b.a. सेकंड ईयर मैंने भी वही रिएक्शन देते हुए कहा B.A. सेकंड ईयर लगते नहीं हो उसके मुंह पर मेरा जवाब सुनते ही एक अलग सी स्माइल आ गई और वह चुप करके बैठ गई और सब लोग मेरा जवाब सुनकर हंसने लग गए | ( Sad Love Story in Hindi ) इतने में किसी ने मुझसे पूछा की लाइट कब आएगी मैंने भी दरवाजे के बाहर देखते हुए का बस आने वाली है रास्ते में है और फिर सब फिर से हंसने लग गए और साथ में लड़की भी |
Read: Most Romantic Love Story in Hindi
पहली लड़की दोस्त
अगले दिन वही लड़की सेंटर में आई और आते ही उसने मुझे हेलो बोला मैंने भी उसे हेलो बोला फिर हम दोनों ने एक दूसरे को अपना नाम बताया मैंने कहा मेरा नाम रोहित है और आपका तो उसने कहा मेरा नाम ज्योति है | हम दोनों साथ में बैठ गए और प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया कुछ दिन हम ऐसे ही साथ में बैठते रहे और हमारे बीच में ऐसी बातें होती रही मेरा दोस्त भी मेरे साथ ही बैठता था हम तीनों ही आपस में बातें करते थे हमारे बीच में कुछ अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी | ( Sad Love Story in Hindi ) लेकिन अभी तक हमने एक दूसरे को यह नहीं कहा था कि हम एक दूसरे के दोस्त हैं बस यही कहते कि हां हाय हेलो हैं सेंटर में आते हैं तो हाय हेलो तो होगी ही | एक दिन मैं अपने घर से पैन लाना भूल गया और मैंने ज्योति से एक पैन मांगा तो उसने कहा मेरे पास एक ही है मैंने कहा मुझे भी एक ही चाहिए और वैसे भी तुम तो मेरी दोस्त हो एक पैन तो दे ही सकती हो उसने स्माइल करते हुए अपना पेन मुझे दे दिया | उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मेरी भी कोई लड़की दोस्त है |
फ्रेंडशिप के लिए पूछना
एक दूसरे से इसी प्रकार बातें करते हुए हमें 1 महीने से ज्यादा हो गया था 1 दिन हम दोनों बैठे हुए थे और आपस में बातें कर रहे थे लेकिन बातें बहुत धीरे धीरे कर रहे थे ताकि यह किसी और को सुनाई ना दे हमारी बातें कुछ खास नहीं थी बस इधर-उधर की बातें थी जैसे तुमको कौन सी मूवी पसंद है या कंप्यूटर में तुम्हें यह चीज करना आता है या नहीं आता तभी उसने मुझे कहा कि मेरी फैमिली में एक लड़का है जो मेरा भाई लगता है और उसका नाम रोहित है | मैंने भी उसी समय जवाब देते हुए कहा लेकिन मैं तुम्हारा भाई नहीं हूं | उसने कहा फिर तुम क्या हो मैंने कहा मैं तुम्हारा दोस्त हूं तो फिर उसने कहा क्या दोस्त भाई ऐसे नहीं होते मैंने कहा ना ही दोस्त बॉयफ्रेंड जैसे होते हैं और यह कहकर ने हंसने लगा था ताकि मेरी बात सुनकर उसे बुरा ना लगे और वह बात यह हंसी में टाल दे | ( Sad Love Story in Hindi ) जब सेंटर की छुट्टी हो गई तो हम दोनों उठकर बाहर जाने लगे तो बाहर निकल कर मैंने कहा कि जो मैंने अंदर कहा था वह मजाक में नहीं सच में कहा था उसने भी हंसते हुए कहा मैं भी इतनी बेवकूफ नहीं हूं | फिर मैंने कहा क्या हम सच में फ्रेंडशिप कर सकते हैं तो उसने कहा बिल्कुल कर सकते हैं |
आई लव यू कहना
हमारे कंप्यूटर सेंटर को 1 साल पूरे हो गए थे लेकिन हमें वहां पर ज्वाइन किए हुए सिर्फ 2 महीने ही हुए थे तो 1 साल पूरा होने की खुशी में सर ने एक छोटी सी पार्टी रखी थी जिसमें सभी बैचमेट्स आने वाले थे | सभी लोग आ गए लेकिन ज्योति थोड़ा लेट पहुंची थी लेकिन जब वह पहुंची तो उसे देख कर मैं पागल सा हो गया क्योंकि वह उस दिन इतनी खूबसूरत लग रही थी कि मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कोई मूवी की मॉडल आ गई हो | मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और मैंने जाते ही उसे कहा आज तुम बहुत अच्छी लग रही हो और उसने कहा मैं जानती थी तुम यह जरूर कहोगे अभी मेरे दोस्त ने कहा मैं भी यही कहने वाला था पता नहीं क्यों यह सुनते ही मुझे बहुत जलन सी महसूस हुई और मैंने अपने दोस्त को साइड में ले जाते हुए कहा क्या तुम इसे पसंद करती हो उसने कहा नहीं मैं उसे पसंद नहीं करता क्योंकि मैं जानता हूं कि तुम मुझे पसंद करती हो |
Also Read = True Love Story in Hindi
यह सुनते ही मैंने उसे कहा कि नहीं मैं उसे पसंद नहीं करता तभी मेरे दोस्त ने कहा कि सबको बेवकूफ बना सकते हो पर मुझे नहीं क्योंकि बचपन से मैं तुम्हारे साथ हूं | अभी मुझे भी एहसास हुआ कि हां कहीं ना कहीं मैं भी उसे पसंद करता हूं फिर मेरे दोस्त ने कहा कि आज दिन अच्छा है जब वापस आना लगेंगे तो तुम मुझे प्रपोज मार देना |( Sad Love Story in Hindi ) दोस्त मैं हिम्मत तो दे दी थी लेकिन अभी भी बहुत हिम्मत की जरूरत थी नाच गाना हो गया और सब लोग खा पीकर जब आप ही से आ रहे थे शाम भी हो गई थी और मैंने धीरे से उसे आवाज दी मेरा गला सूखा हुआ था और मुंह से आवाज भी नहीं निकल रही थी उसने कहा हां मैं उसके पास गया और जाते ही बेवकूफी कर दी और उसे जाकर पूछा क्या तुम जा रही हो उसने हंसते हुए कहा पार्टी खत्म होने के बाद तो सभी जा रहे हैं |

मैंने उससे पहले यह पूछा कि अगर मैं तुम्हें कुछ कहूं तो गुस्सा तो नहीं करूंगी उसने कहा अगर गुस्सा करने वाली बात होगी तो करूंगी अगर नहीं तो नहीं करोगी फिर उसने मुझे कहा अब तुम बताओ क्या वह बात गुस्सा करने वाली है मैंने कहा अगर मेरे नजरिए से देखा जाए तो नहीं अगर तुम्हारे नजरिए से देखा जाए तो कुछ कह नहीं सकते | उसने कहा कह दो बाद में देखा जाएगा मैंने हिम्मत करके उसे बोल दिया आई लव यू | आई लव यू बोलकर मैंने कहा कि अगर तुम्हें बुरा लगे तो प्लीज दोस्ती मत तोड़ना | वह बिना कुछ बोले हैं वहां से चली गई|
आई लव यू का जवाब
अगले दिन हो सेंटर में आई ही नहीं और मुझे ऐसा लगा शायद वह मेरी बात का बहुत ज्यादा बुरा मान गई हो और मेरे मन में बुरे बुरे ख्याल आने शुरू हो गए कहीं उसने सेंटर छोड़ दिया तो या फिर अगर वह अपने भाई को बुलाकर मुझे पीटने के लिए नहीं आई तो या फिर अगर वह अपने मम्मी पापा को ला कर ले आई और मेरे मम्मी पापा को सेंटर पर बुलाया जाए तो मैं यही सब कुछ सोचता जा रहा था तभी मेरे दोस्त ने कहा फिर क्या हुआ मैं तुम्हारे साथ हूं लेकिन मैं जानता था मेरे साथ कोई नहीं है यह साला मुझे बस हिम्मत दे रहा है | ( Sad Love Story in Hindi ) फिर उसके अगले दिन वो सेंटर पर आई और मुझसे कुछ अलग होकर बैठी थी मैं समझ गया यह मेरी बात का बुरा मान गई है और यह मुझे जवाब नहीं देगी डर के मारे मैंने उस दिन उससे बात ही नहीं की इसी तरह 1 दिन और बीत गया उसके अगले दिन जब वो आई उसका मूड मुझे कुछ अच्छा लगा फिर उसने मुझे कहा तुमने तो मुझसे बात ही करना छोड़ दिया मैंने कहा मैंने छोड़ दिया कल से तुमने मुझसे कोई बात नहीं की |

उस दिन उसने मुझसे बहुत अच्छी सी बात की जैसे हम पहले बात किया करते थे फिर घर में जाकर मैं अपनी कंप्यूटर की कॉपी में से अपना पैन निकालने जा रहा था ताकि मैं कॉलेज की नोट्स बना सकूं जब मैंने कंप्यूटर की कॉपी खोली तो उसमें आई लव यू टू लिखा था |यह पढ़ने के बाद मुझे शक हुआ कहीं मेरे दोस्त ने तो नहीं लिखा है फिर अगले दिन जब मैं कॉलेज में गया तो मैंने उससे पूछा लेकिन उसने कहा नहीं फिर उसने खुश होते हुए मुझे कहा कि यह उसका जवाब था फिर हम दोनों जब सेंटर पर पहुंचे तो वह मुस्कुराते हुए हैं और मैं भी मुस्कुरा रहा था मैंने धीरे से उसके पास में चॉकलेट डाल दी लेकिन उसने देख लिया उसने कहा इसे मैं घर जाकर निकाल लूंगी |मैंने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की तो उसने मुझे घूरते हुए कहा कि पागल हो गए हो क्या यह क्या कर रहे हो हां थोड़ा सा डर गया मैंने कहा अब तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो उसने कहा गर्लफ्रेंड हो तो क्या इस तरह कहीं भी हाथ तो करोगे मुझे भी यह गलत लगा और मैंने सॉरी बोल दिया |( Sad Love Story in Hindi )
पहली किस
हमारा कंप्यूटर का कोर्स खत्म हो गया तो एक दूसरे से मिलना भी कम हो गया फिर उसके लिए हम सुबह कॉलेज निकलने से पहले एक दूसरे से मिलते हैं और शाम को कॉलेज खत्म होने के बाद एक दूसरे से मिलते हम थोड़ा लेट घर जाने लग गए घर वालों के पूछने पर बहाना लगा दिया कि हां अब एक घंटा लेट छुट्टी होनी शुरू हो गई है क्योंकि हम ट्यूशन पढ़ने लग गए हैं और उसकी फीस भी हम घर वालों से ही लेते थे | इस तरह मिलने से बहुत मजा आता था फिर मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हें किस करना चाहता हूं तो उसने मुझे कहा पागल हम लोग पार्क में मिलते हैं या फिर वहां मिलते हैं जहां लोग इधर-उधर घूमते हैं तो हम दोनों किस कहां कर सकते हैं मैं समझ गया कि इसकी तरफ से हां है बस जगह की प्रॉब्लम है मैंने उसे कहा कि मैं तुम्हें कहा कि मुझे यही चाहिए | ( Sad Love Story in Hindi ) एक दिन मेरे मम्मी पापा किसी रिश्तेदार के घर जाने वाले थे मैंने उसी वक्त अपने दोस्त और ज्योति को बुलाया था |
Also Read = shayari pro
अपने घर जब वह निकलने वाले थे तो उसके 15 मिनट पहले ही मेरे घर पहुंचे ताकि उनकी निगाह में वह दोनों आ जाएं फिर मेरी मम्मी ने दोनों के लिए चाय बनाई और कुछ स्नैक्स भी बनाएं हम लोगों ने घर में ग्रुप स्टडी का बहाना लगाया था उन दिनों यह बहाना बहुत ही कामयाब था | घर वालों ने भी ज्यादा शक नहीं किया क्योंकि मैं और मेरा दोस्त सबकी निगाह में बहुत ही ज्यादा शरीफ थे मेरा दोस्त तो आज भी बहुत शरीफ है| ( Sad Love Story in Hindi ) जब घरवाले चले गए तो मैंने बिना समय गवाएं अपने दोस्त को कमरे से बाहर भेज दिया वह बहुत ज्यादा शर्म आ रही थी फिर मैंने उसे पकड़ कर एक छोटी सी किस की हालांकि हमारी यह किस कुछ खास कामयाब नहीं थी क्योंकि दोनों का ही पहली बार था लेकिन फिर भी हमें अच्छा लगा उसके बाद किस कैसे करते हैं हम दोनों ने मोबाइल पर देखा और फिर दोबारा ट्राई किया दूसरी बार हमारे किस बहुत ही ज्यादा कामयाब थी एक दूसरे से अलग होना बहुत ही मुश्किल था|

लेकिन फिर भी आपने बहुत ही मुश्किल से एक दूसरे से अलग हुए हमारा पूरा शरीर गरम हो चुका था और सांसे भी बहुत ही गर्म गर्म आ रही थी हम दोनों ने एक दूसरे से कुछ वक्त बात नहीं की और एक दूसरे से थोड़ा दूर हट कर बैठे रहे जब हमारा ब्लड प्रेशर नार्मल हुआ तभी मैं झटके से उठा और उसके पास गया और उसे फिर से एक जबरदस्त किस किया उसने भी मुझे बहुत जोर से पकड़ा हुआ था मानो वह खुद चाहती हो कि मैं उसे एक और किस करूं जब मैंने तीसरी किसकी तो यह केस पहली दो किस से भी बहुत ज्यादा जबरदस्त थी मैंने उसकी कमर को पकड़ के रखा हुआ था और उसने मेरे गले और गर्दन के पीछे हाथ रखा हुआ था हमारी एक इस काफी लंबी चली तभी मेरे दोस्त ने दरवाजा खटखटाया और बोला कि मुझे लगता है कि शायद दरवाजे पर कोई आया है इसलिए मैं दरवाजा खोलने गया तो देखा मम्मी पापा वापस आ रहे थे मैं दरवाजा खोल कर दोबारा रूम में आकर बैठ गया और हम तीनों ही बैठ कर पढ़ाई करने लग गई ज्योति सोफे पर बैठी हुई थी और मैं और मेरा दोस्त बेड पर आधे लेटे और आधे बैठे के हिसाब से पढ़ाई कर रहे थे |
मम्मी ने कमरे में आते ही कहा कि कमरे में एक लड़की बैठी है और तुम दोनों इधर-उधर टेढ़े मेढ़े हो कर बैठे हो दरअसल मम्मी हमें तमीज से बैठना सिखाना चाहती थी और हम दोनों ने एक साथ बोले हम ऐसे ही पढ़ाई करते हैं और जब हमने ऐसा बोला तो जी यह सुनकर मम्मी और ज्योति दोनों ही हंसने लग गई मम्मी ने ज्योति को बुलाया और वह दोनों बातें करने लग गई क्योंकि मम्मी मेरे दोस्त निखिल को तो जानती थी लेकिन ज्योति को पहली बार देखा था इसलिए वह उससे बात करके उसके बारे में जानना चाहती थी उन दोनों में काफी अच्छी बात हुई थोड़ी देर बात करने के बाद यह दोनों निकलना के लिए तैयार हुए फिर मैं रात दोस्त और ज्योति दोनों ही अपनी कॉपी और किताबें उठाकर निकल पड़े तभी दोपहर के खाने के लिए मेरी मम्मी ने उन्हें रोक लिया और हम तीनों ने दोपहर का खाना खाया उसके बाद यह दोनों निकल गए अपने अपने घर के लिए | ( Sad Love Story in Hindi ) इसी तरह वह मेरे घर आती और कभी हम बाहर घूमने के लिए मिलते एक दूसरे को इसी तरह बोलते हुए हमारा रिश्ता बहुत ही गहरा हो गया था |
मेरा दोस्त निखिल जिसको मैं नर्सरी क्लास से जानता था उससे ज्यादा मैं उसे पसंद करना लग गया था | लेकिन इस बात का बुरा कभी भी मेरे दोस्त को नहीं लगा क्योंकि वह मेरा सच्चा दोस्त हैं |
जुदाई का दिन
हमारा रिलेशन को 2 साल हो चुके थे एक दिन उसने मुझे कहा कि उसके पापा का ट्रांसफर हो चुका है और वह दूसरी जगह पर जा रहे हैं मैंने उससे कहा कोई बात नहीं हम दोनों फोन पर बात किया करेंगे और जब मैं सेटल हो जाऊंगा लाइफ में तो मैं तुम्हें तुम्हारी मम्मी पापा से चुरा कर ले आऊंगा उसने हंसते हुए कहा ठीक है लेकिन उसकी आंखों में पानी था लेकिन मेरी आंखों में नहीं क्योंकि मैं उसे हंसते हुए विदा करना चाहता था जाने से पहले वह एक दिन मेरे घर आई और हम दोनों ने काफी अच्छा समय बिताया कहीं ना कहीं मेरी मम्मी को भी शक हो गया था क्योंकि जब मेरी मम्मी को पता चला कि यह यहां से जा रही है किसी दूसरी जगह पर तो मेरी मम्मी ने कहा कोई बात नहीं कभी ना कभी तो तुम आओगी और हम दोनों में उस बात पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि हम दोनों ही उदास थे |

जब वह दूसरी जगह पर चली गई तो कुछ दिन हम दोनों एक दूसरे के फोन पर बात करते हैं एक दिन मुझे उसका फोन नहीं आया मैंने सोचा शायद कोई नेटवर्क इशू होगा क्योंकि जब मैंने फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था मैंने सोचा या फिर उसका फोन खराब हो गया होगा कई चीजें सूची और इस बात को ज्यादा बोझ नहीं बनाया इसी तरह कुछ और दिन उसका फोन नहीं आया | ( Sad Love Story in Hindi ) तब मुझे टेंशन होना शुरू हो गई और मैं अपने दोस्त के पास गया और उससे बात की कि मुझे उससे मिलने जाना है | तुम मेरे साथ चलो उसने कहा दूसरी जगह पर जाकर उसे ढूंढना हमें उसका एड्रेस भी नहीं मालूम है क्योंकि मैंने कभी उससे उसका घर का पता ही नहीं पूछा था और मुझे यह भी नहीं मालूम था कि उसके पापा काम कहां करते हैं टेंशन में आकर मैं 1 साल तक डिप्रेशन में चला गया था और काफी टाइम तक दवाइयां खाने के बाद जब मैं ठीक हुआ तो मैंने अपने आप को संभाला आज तक उसका कोई फोन नहीं आया ना ही वह मेरी जिंदगी का पहला प्यार था वह भी पूरा ना हो पाया अगर जिंदगी में वह कभी दुबारा मिली तो उसे सिर्फ मैं एक सवाल पूछगा कम से कम बात ना करने का एक कारण तो बता देती | मरते दम मुझे उनकी इस बात से नाराजगी रहेगी कि इस तरह रिश्ता तोड़ने से अच्छा तो हो मुझे जहर ही दे देती |
[…] Also real : Sad Love Story in Hindi […]