Real Love Stories In Hindi | The Love Story

Real Love Stories In Hindi
Real Love Stories In Hindi: एक लड़का रोज़ एक ही रास्ते से कॉलेज जाता था। एक दिन उस रस्ते पैर कोई काम चल रहा था,जिस कारन वो उस रस्ते से नहीं जा सका। उसने दूसरा रास्ता लिया तो एक घर मैं खिड़की के पास एक लड़की बैठी थी। जिस का नाम नेहा था।
लड़के ने उसे देखा और देखता ही रह गया क्योकि लड़की बहुत सूंदर थी। लड़के का नाम रोहित था। लड़का रोज़ उसी रस्ते से जाया करता और उस लड़की को देखा करता शायद जिस खिड़की के पास वो लड़की बैठी होती है वो उसी का बैडरूम होगा। ऐसा रोहित ने अंदाजा लगाया।
Table of Contents
पहली बार नोटिस

रोहित उसी रास्ते से तकरीबन 1 हफ्ते तक निकलता रहा लेकिन कभी भी नेहा ने उसे नहीं देखा था लेकिन पहली बार नहीं आने की नजर रोहित के ऊपर पड़ी नेहा देखते ही समझ गई कि उसे ही देख रहा है | Real Love Stories In Hindi नेहा ने दूसरी तरफ घुमा लिया लेकिन रोहित नजर गड़ाए उसी तरफ देख रहा था |
नया नहीं पलटकर सावधानी से देखा कि वह भी देखता है कि नहीं तो वह अभी भी वहीं खड़ा था रोहित वहां से चला गया और शाम को छुट्टी के टाइम जब वापस आ रहा था तो उसी रास्ते से आ रहा था और उसने फिर से उस तरफ देखा इस बार नेहा भी उसी का इंतजार कर रही थी और उसने भी उसे देखा दोनों की जब आंखें मिली तो दोनों मैं दूसरी तरफ घुमा लिया | Bad Love Story In Hindi
अब एक दूसरे को देखने का यह सिलसिला बार-बार चलने लगा इस तरह काफी समय बीत गया तकरीबन एक महीना बीत गया एक दूसरे को इसी तरह देखते देखते |
बातचीत का सिलसिला

1 दिन रोहित नहीं मत करते हुए उस रास्ते से जाते हुए एक कागज पर छोटा सा पत्थर लपेटकर लड़की के अंदर फेंक दिया नेहा ने उस पत्थर को आते हुए देखा उसके बाद वह अंदर गई और उस कागज को खोलकर पढ़ने लगी जिसमें लिखा था कि तुम्हारा नाम क्या है |
नेहा ने उसी कागज पर अपना नाम लिखा और पत्थर को दोबारा नीचे फेंक दिया इन दोनों को एक दूसरे का नाम पहली बार पता चला रोहित जी भी समझ गया था कि यहां यह भी मुझसे बात करना चाहती है |Real Love Stories In Hindi नहीं तो यह मेरे सवाल का जवाब ना दे दी उल्टा उधर से सिर्फ पत्थर फेंकते जवाब ना सकती |
अब यह दोनों एक दूसरे से इसी तरह बात करते थे फिर एक दिन रोहित ने सवाल पूछा क्या तुम्हारे पास मोबाइल है इसमें कहां है सुजीत अपना मोबाइल नंबर दिया और दोस्त नेहा ने भी अपना मोबाइल नंबर बताया अब दोनों एक दूसरे से फोन पर बात करना शुरू कर दिया | Ghost Story In Hindi
असलियत

फोन पर बात करते हुए काफी समय हो गया था तो रोहित ने उसे मिलने के लिए बाहर बुलाया नेहा ने साफ साफ मना कर दिया पर वही बहुत है राम जी से पूछने लगा ऐसा क्यों सिन्हा ने कहा कि तुम मेरी हालत देखकर मुझ पर तरस खाओगे जिस पर रोहित ने कहा कि ऐसी कौन सी बात है |
नेहा ने कहा मैं अपाहिज हूं मेरे पैर काम नहीं करते यह सुनकर रोहित बहुत बुरा लगा लेकिन अब उसने पक्का विश्वास बना लिया था कि उसकी लाइफ पार्टनर बनेगी तो यही बनेगी |Real Love Stories In Hindi रोहित ने बहुत मेहनत की है और कॉलेज खत्म होने के बाद एक अच्छी नौकरी ज्वाइन करती हो अभी भी हो एक दूसरे से बात करते थे|
प्यार का इजहार
जब रोहित की बहुत अच्छी नौकरी लग गई तब उसने अपना प्यार का इजहार नेहा से कर दिया पहले नेहा को भी विश्वास नहीं हुआ क्योंकि इतने सालों तक कोई लड़का कैसे किसी का इंतजार कर सकता है फिर नहीं हमें भी बिना कुछ सोचे हां कह दिया |
लेकिन उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपने घर वालों को कैसे समझाए इसका हल भी रोहित ही निकाल लिया था उसने कहा तो मैं कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस तुमने हां कर दिया मेरे लिए वही काफी है बाकी मैं सब कुछ संभाल लूंगा |Real Love Stories In Hindi मैंने उसे कई बार का सोच लो तुम्हारे घर वाले एक अपाहिज लड़की को कभी भी नहीं स्वीकार करेंगे जिस पर रोहित ने कहा कि अगर तुम्हें वह नहीं स्वीकार करेंगे तो मैं किसी और को नहीं स्वीकार करूंगा | Latest Love Story In Hindi
शादी

रोहित ने कई रिश्ते रिजेक्ट कर दिए फिर तंग होकर घर वालों ने उसे पूछ लिया कि अगर तुम्हें कोई लड़की पसंद हो तुम बता दो इस तरह हमारा टाइम मत खराब करो जिस पर रोहित साफ-साफ अपनी पूरी सच्चाई बता दी मैंने तो उसके घर वालों को थोड़ा अजीब लगा लेकिन फिर वह मान गए |
वो सब लोग नेहा के घर रिश्ता लेकर गए थे घर वाले भी बहुत हैरान हो गई इस बार पर और दोनों परिवारों की तरफ से रिश्ता तय हो गया |Real Love Stories In Hindi नेहा के परिवार वालों को विश्वास नहीं हो रहा था जब उन्हें पता चला कि रोहित इतने समय से ही नेहा को जानता और यह दोनों बात करते थे क्योंकि नहीं आने कभी भी किसी को कुछ भी नहीं बताया था | दोनों की शादी को कई साल हो गए हैं और इनका एक बच्चा भी है |