कई बार बोलने के बाद भी लोग अपने घर वालों की बात रखने के लिए उस बात को पूरा करने के लिए वापस आ जाते हैं |
Table of Contents
Real Horror Story in Hindi
Real Horror Story in Hindi: झारखंड के एक गांव में एक परिवार रहता था जिनका एक लड़का बहुत ही खूबसूरत था इसका नाम विनोद था | इसकी उम्र सिर्फ 16 साल थी और यह शहर जाकर कुछ किताबें लेकर आने वाला था क्योंकि इसके गांव में उसके स्कूल की किताबें नहीं मिल रही थी तो उसके घर वालों ने कहा चलो ठीक है तुम शहर जाकर किताबें ले आओ लेकिन जल्दी वापस आ जाना उसने कहा ठीक है |
फिर से जिद करके अपने चाचा की मोटरसाइकिल और उस पर बैठकर चला घर वालों ने कहा कि तुम बस से चले जाओ लेकिन उसने मना कर दिया फिर उसकी मां ने कहा बेटा जल्दी घर वापस आना और आराम से वह हंसते हुए कहा मम्मी दोनों काम एक साथ कैसे हो सकते हैं | या तो मैं आराम से जा सकता हूं जल्दी आ सकता हूं कि मम्मी ने कहा कि ठीक ठाक वापिस आना | Sad Love Story in Hindi
एक्सीडेंट

जब बच्चा किताबें लेकर वापस आ रहा था तब उसका एक कार के साथ एक्सीडेंट हो गया काला कि इसमें गलती कार वाले की ही थी | Real Horror Story in Hindi लेकिन जान गवानी पड़ी विनोद को | पुलिस ने शिनाख्त की और कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और विनोद की लाश उसके घर वालों को सौंप दी इसका सदमा वह लोग बर्दाश्त नहीं कर पाया और उन लोगों ने गांव छोड़ कर शहर में शिफ्ट हो गए |
और वही रहने लग गए गांव मैं किसी को नहीं पता था कि विनोद के घर वाले किस जगह पर गए हैं और ना ही उनका मोबाइल नंबर मिल रहा था क्योंकि उन्होंने वह भी बदल दिया था वह गांव की हर चीज से नाता तोड़ना चाहते थे जिससे उन्हें उनके बेटे की याद आए |
बच्चे की आत्मा
विनोद की मौत के 1 महीने बाद गांव वालों की उसकी वहां पर उपस्थिति महसूस होने लग गई वह लोग उसे महसूस कर सकते थे कि वह रात को गलियों में घूमता है फिर कुछ दिनों के बाद विनोद उन लोगों के दरवाजे खटखटाना शुरू कर दिया जिन लोगों के घर वह जाया करता था वह दरवाजा खटखटा करके आता था चाचा मेरे पापा का घर क्यों बंद है बोलो कहां गए हैं चाचा दरवाजा खोलो मैं अंदर आना चाहता हूं पर यह सब सुनकर वो लोग बहुत डर जाते हैं और सब लोग इकट्ठा होगा सहन कर बैठ जाते |
Read Also: Bhooto ki Darawni Kahaniya
गांव के बहुत सारे घरों में ऐसी वारदात हो चुकी थी लगभग सभी घरों में वह जाकर दरवाजा खटखटा चुका था लेकिन उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था सब लोगों को लगा कि वह एक बार अपने मम्मी पापा को देखना चाहता है | Real Horror Story in Hindi इसीलिए उसकी आत्मा भटकती है जिस पर सब लोगों ने इकट्ठा होकर बहुत मुश्किल से उसके मम्मी पापा का पता ढूंढा और उन्हें सारी बात बताई जिस पर उसके पापा को विश्वास नहीं होगा
पापा का गांव में आना

जब उसके पापा गांव में आए और अपने घर में गए उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और रात का इंतजार करने लग गए वह दिन में कई बार रोते थे फिर आपको उनका बेटा आया और दरवाजा खटखटाने लगा उन्हें मालूम था कि उनका बेटा मर चुका है लेकिन वह अपने आप को रोक नहीं पाए और दरवाजा खोल दिया |
उन्होंने अपने बेटों को सामने देखा जो खून से लथपथ था उन्होंने अपने बेटे को गले से लगाया और अंदर ले आए वह अंदर ही रहे थे लेकिन वह तो उनका बेटा ही था जिस पर उसने पूछा कि मां कहां है तो उन्होंने झूठ बोल दिया कि मां नानी के घर गई है | Real Horror Story in Hindi वाक्यों को लेकर तुम अभी के लिए जाओ और कल आना फिर हम सब साथ में बैठेंगे जिस पर वह आत्मा वहां से चली गई उसने कोई सवाल नहीं पूछा | बाद में उसके पिता बहुत रोए | true love story in hindi
परिवार का आना
सारा परिवार गांव में आया और विनोद के पिता ने रात की सारी बात गांव वालों को बताइए गांव वालों ने मन में सोचा कि उसके पिता कितने बहादुर है अगर मैं होता तो ऐसा ना करता लेकिन फिर कुछ लोगों ने कहा भाई जितना मर्जी कह लो लेकिन जब अपने बच्चे पर बात आती है तो वह यह नहीं देखता कि वह भूत है या आत्मा उसको सिर्फ अपना बच्चा ही दिखाई पड़ता है |
सब लोगों की अलग-अलग बातें थी लेकिन विनोद के पापा जानते थे कि उन्होंने क्या किया है और वह अपनी जगह पर सही है फिर वह उसकी आत्मा की शांति के लिए एक पंडित को बुलाओ पंडित ने सभी बातों को ध्यान से सुना और बताया कि आपका बेटे को अभी तक यह अहसास ही नहीं हुआ है कि वह मर चुका है इसलिए उसकी आत्मा की शांति के लिए उसकी पसंदीदा चीज है |
Read Also: Bad Love Story in Hindi
Real Horror Story in Hindi

जो वह किताबें लेने गया था को लेकर आइए और उसकी आत्मा की शांति के लिए एक हवन करवाना पड़ेगा जिस पर गांव का एक लड़का दौड़कर गया और किताबें लेकर आया और उसने वह सब पसंदीदा चीज है वहां रखकर हवन करवाया लेकिन उसकी मां ने यह सब लोग दिया ना एक बार अपने बच्चे को देखना चाहती हूं जिस पर पंडित ने कहा अगर आप ऐसा करेंगे तो आत्मा का रिश्ता आप से जुड़ जाएगा |
फिर उसकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी क्या आप ऐसा चाहती हैं जिस पर उसकी मां ने रोते हुए का कि कम से कम उसके पिता ने एक बार देख लिया और मैं नहीं देख पाई फिर उन्होंने उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और उस रातों में फिर से इंतजार किया लेकिन विनोद की आत्मा नहीं आई शायद उसकी आत्मा को शांति मिल चुकी थी | Real Horror Story in Hindi और गांव वालों ने भी क्या किया उन्हें कोई परेशान नहीं करता हालांकि वह जानते थे कि विनोद ने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया वह बेचारा तो अपने माता-पिता को ढूंढ रहा था | Small Sad Love Story in Hindi
[…] Real Also: Real Horror Story in Hindi […]