Most Romantic Love Story in Hindi ( 2021 ) | मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी ( 2021 )

Most Romantic Love Story in Hindi: एक आदमी जिसका नाम रोहित था वह एक आईटी कंपनी में जॉब करता था | वह देखने में इतना अजीब लगता था कि उसकी कंपनी में कोई भी उसे उसके नाम से नहीं जानता था उसकी कंपनी में उसका कोई दोस्त भी नहीं था अगर किसी को उसे कोई काम करवाना होता तो वे उसे अबे सुन या फिर हेलो कह कर बुलाते थे | love story in hindi क्योंकि किसी को भी उसका नाम याद ही नहीं रहता था |
रोहित ने अपनी पर्सनैलिटी ऐसी बना कर रखी थी कि जिस ढाबे पर वह खाना खाने जाता था उस ढाबे के लोग भी उसे नहीं पहचानते थे हालांकि वह रोज वहीं से खाना खाने जाता था फिर भी उसे कोई नहीं पहचानता था | यह बंदा अपने में ही मस्त रहने वाला इंसान था |( Most Romantic Love Story in Hindi ) उसके जन्मदिन वाले दिन भी उसे सिर्फ एक ही इंसान उसे विश करता था वह भी खुद वही अपने आप को |
1 दिन एक लड़की का फोन रोहित को आता है वह उसकी स्कूल की दोस्त होती है जो उसे आज शाम को मिलने के लिए बुला रही होती है तभी उसके ऑफिस का एक आदमी उसकी बात सुन लेता है और वह उसे उससे मिलने के लिए जाने को कहता है जब शाम को रोहित उससे मिलने जाता है तो उसे मिलकर घर वापस आने पर सोचता है कि काश लोग अपनी बातें सीधे-सीधे ही कह देते इस तरह घुमा फिरा कर ना कहते वह ऐसा इसलिए कहता है क्योंकि वह लड़की एक सेल्स गर्ल थी जो अपने प्रोडक्ट बेचने आई थी |
Table of Contents
😍 पहली नजर का प्यार 😍
1 दिन एक नई लड़की ऑफिस में आती है | काम करते वक्त उस लड़की का कंप्यूटर कुछ प्रॉब्लम देना शुरू कर देता है तो वह मदद के लिए रोहित को बुलाती है रोहित उसकी प्रॉब्लम को जल्दी से ठीक कर देता है तभी वह कहती है शुक्रिया रोहित रोहित यह सुनकर बहुत ही हैरान हो जाता है कि इसे मेरा नाम कैसे याद है जबकि ऑफिस में किसी को भी मेरा नाम याद नहीं और यह तो अभी नई-नई ही ऑफिस में आई है |
( Most Romantic Love Story in Hindi ) फिर वह लड़की कहती है कि तुम्हारा नाम तुम्हारी आईडी पर लिखा है इसकी वजह से मुझे तुम्हारा नाम पता है फिर रोहित एक स्माइल करता हुआ उठ कर चला जाता है लेकिन जब लड़की ने उसे उसके नाम से बुलाया था तब उसके दिल में कहीं यह बात छू गई थी उसे उसका नाम पता था
इसलिए वह उस पर ध्यान देना शुरू कर देता है और उसकी हर छोटी-बड़ी चीजों पर ध्यान देता है जैसे वह किस चीज पर ज्यादा हंसती है उसे किस चीज में खुशी मिलती है जब शाम को छुट्टी होती तो मैं उसका डेस्क बेटी कर देता था कि अगले दिन आकर उसे यह सब करना ना पड़े वह हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज का ध्यान रखता बिना उसकी नजरों में आए |

इस लड़की का नाम सिमरन था | लेकिन सिमरन कंपनी के ही बॉस उसे प्यार करती थी जिसका नाम सुनील था | सुनील पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे लेकिन उसने सिमरन से यह कहा हुआ था कि वह जल्दी ही अपनी बीवी को तलाक दे देगा और तुमसे शादी कर लेगा इसकी वजह से सिमरन भी उसके साथ रिलेशनशिप में थी | फिर एक दिन कंपनी की तरफ से सबको विदेश घूमने का मौका मिलता है वह सभी नए साल पर विदेश में घूमने जाने वाले थे | यह सभी जापान में घूमने जाते हैं |
जापान में सुनील सिमरन से कहता है कि यहां से वापस जाकर वह जल्दी ही अपनी बीवी को तलाक दे देगा और तुमसे शादी कर लेगा क्योंकि अब वो और तुम्हें अकेला नहीं देख सकता यह सुनकर वह बहुत ही खुश हो जाती है | Most Romantic Love Story in Hindi लेकिन यह सब चुप कर रोहित देख रहा होता है फिर वह सभी लोग बर्फ के पहाड़ पर घूमने जाते हैं | तभी रोहित के एक ऑफिस का लड़का जो रोहित से कभी-कभी बात कर लिया करता था वह रोहित को बोला कि उस पहाड़ की दूसरी तरफ एक मंदिर है जा की घंटी बजाकर जो भी मांगो वह सच हो जाता है |
वह कहता है जाओ और घंटी भी जाकर अपने लिए कोई गर्लफ्रेंड या फिर पत्नी की इच्छा मांगो | ( Most Romantic Love Story in Hindi ) रोहित जाकर घंटी बजाकर एक प्रार्थना करता है| अगले दिन एक जगह पर घूमने जा रहा था | और वहां पर सुनील की पत्नी और उसके बच्चे भी आ जाते हैं और वह सभी एक दूसरे से ऐसे ही मिलते हैं जैसे कि मैं किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और वह कभी भी एक दूसरे को तलाक ना देने वाले हो और यह सभी कुछ सिमरन दूर से देख रही थी उसे यह सब देखकर बहुत ही बुरा लगता है |
💔 सिमरन का दिल टूटा 💔
उसके बाद खाने की टेबल पर सभी लोग इकट्ठा होते हैं और खाना खाते हुए एक दूसरे से बातें करते हैं सुनील अपनी पत्नी से सभी को मिलाकर आया और उसकी पत्नी बोलती है कि खाना खाने के बाद हम सभी टोक्यो घूमने जाएंगे और वह दोबारा मां बनने वाली है और यह सभी कुछ सिमरन सुन लेती है और यह सब सुनते ही अंदर से टूट जाती है |
फिर वह सोचती है कि एक तरफ सुनील कह रहा है कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे देगा और उससे शादी कर लेगा और दूसरी तरफ उसका एक बच्चा भी होने वाला है यानी कि वह उसे बेवकूफ बना रहा है |
खाना खाने के बाद रोहित सिमरन को देखता है जो कि बहुत ही दुखी खड़ी हुई थी लेकिन वह से कुछ भी दिलासा नहीं दे पाता बस दूर से खड़ा होकर उसे देखता है | यह सब लोग वापस आने के लिए बस में बैठते हैं ताकि वह एयरपोर्ट से वापस आ सके अपने देश में |( Most Romantic Love Story in Hindi ) लेकिन तभी रोहित देखता है कि सिमरन बस में नहीं बैठी हुई इसलिए वह भी बस से उतर जाता है |
फिर रोहित होटल में जाकर पूछता है कि सिमरन नाम की लड़की कहां है तो वह बताते हैं कि वह पहाड़ की तरफ गई है फिर वह दौड़ कर उसके पीछे जाता है और देखता है कि वह सुसाइड करने जा रही होती है |
और यह देख रोहित दौड़ते हुए उसे बचाने के लिए जाता है लेकिन अचानक ही बोस के सामने से गायब हो जाती है और सिमरन कहीं भी नहीं मिलती फिर रोहित पुलिस को बनाकर वहां की छानबीन करवाता है तभी उन्हें सिमरन मिल जाती है लेकिन वह बेहोश हुई होती है फिर जब हॉस्पिटल में उसे होश आता है तो डॉक्टर उससे उसका नाम पूछते हैं तो वह अपना नाम बताती है लेकिन उसे सिर्फ उसका नाम ही याद होता है फ्री डॉक्टर समझ जाते हैं कि इसे क्या हुआ है |
😷 अजीब बीमारी 😷
डॉक्टर रोहित को बताते हैं कि सिमरन को Transient global amnesia हो गया है | इस बीमारी में उसे अपनी लाइफ टाइम की बातें तो याद रहती है लेकिन वह एकदम ताजी हुई चीजें भूल जाता है लेकिन इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं होती क्योंकि यह बीमारी सिर्फ 1 दिन के लिए ही होती है |
यानी कि आज के दिन के लिए वह अपनी पिछली सारी यादें भूल चुकी है और अगले दिन सुबह उसे सब याद आ जाएगा लेकिन आज के दिन जो जो हुआ है वह सब वो भूल जाएगी | ( Most Romantic Love Story in Hindi ) यानी आज के दिन जो भी उसके साथ हुआ होगा वह सब कुछ भूल जाएगी और से कुछ भी याद नहीं रहेगा |
फिर रोहित अपने ऑफिस के लोगों की फोटो सिमरन को दिखाता है लेकिन उसे कोई भी याद नहीं होता फिर सिमरन उसे बताती है कि उसे साल 2012 के बाद का कुछ भी याद नहीं है | मतलब उसे ऐसा लग रहा है कि वह फिलहाल साल 2012 में ही है |

Read my another Story = True Love Story in Hindi
सिमरन को शक होता है और वह रोहित से पूछती है कि अगर बाकी सभी लोग अपने देश में जा चुके हैं तो फिर तुम यहां मेरे साथ क्या कर रहे हो फिर वह कहती है कहीं तुम मेरे बॉयफ्रेंड तो नहीं हो रोहित हड़बड़ाहट में उसे हां बोल देता है वह सोचता है कि इसे कौन सा अगले दिन याद रहने वाला है |
लेकिन सिमरन उसकी बात नहीं मानती और उससे पूछताछ करना शुरू कर देती है वह कहती है चलो हमारी साथ में कोई फोटो दिखाओ क्योंकि वह रोहित की बातें भी यकीन नहीं कर पाती फिर वह रोहित के फोन से अपने घर में फोन लगाती है और उसके घर वाले कहते हैं कि तुम अच्छे से घूम रही हो ना और तुम्हारा बॉयफ्रेंड कैसा है |
( Most Romantic Love Story in Hindi ) के घर वालों से बात करते होगे उसे पता चलता है कि 3 सालों में सिमरन ने कभी भी अपने बॉयफ्रेंड को अपने घरवालों से कभी नहीं मिलवाया होता इसीलिए वह भी उसे नहीं पहचानते |
इससे यह बात साबित हो जाती है कि रोहित और सिमरन की कभी साथ में फोटो नहीं है नहीं तो सिमरन अपने बॉयफ्रेंड की फोटो अपने घरवालों को जरूर दिखा देती | फिर रोहित उसे बताता है कि तुम्हारा वर्तमान तुम्हारे चेस्ट के नीचे है फिर सिमरन सोचती है कि यह बात तो सिर्फ मेरे बॉयफ्रेंड को ही पता हो सकती है इसलिए वह मान जाती है कि वह उसका बॉयफ्रेंड है |
💃 1 दिन जिंदगी के नाम 💃
फिर दोनों होटल के लिए वापस जाने लगते हैं और रास्ते में रोहित उसे कई बार बात करने की कोशिश करता है लेकिन सिमरन उसे बात नहीं करती क्योंकि वह सोच रही होती है कितना अजीब लड़का उसका बॉयफ्रेंड कैसे हो सकता है |
उसके बाद रोहित उसे एक रेस्टोरेंट पर लेकर जाता है जहां वह जापान की एक बहुत ही मशहूर डिश खिलाता है उसके बाद वह दोनों घूमने के लिए निकलते हैं और फिर सिमरन पूछती है रोहित से कि तुम मेरे साथ रिलेशनशिप में कैसे आ गए फिर भी तुझे बताता है कि जब तुम पहली बार ऑफिस में आई थी तब मुझे बहुत ही अच्छी लगी थी
मैं तुम्हारी हर बात पर ध्यान देता था मुझे बताता था कि तुम्हें पुराने गाने पसंद है इसलिए मैं डाउनलोड करके तुम्हारे कंप्यूटर में डाल देता था बिना किसी को पता लगे और तुम्हें खाने में क्या पसंद है इसलिए मैं रेस्टोरेंट्स वही आर्डर करवा कर तुम्हारे टेबल तक पहुंचा देता था | ( Most Romantic Love Story in Hindi ) और रोहित नहीं है सब कुछ सच में किया था लेकिन अफसोस की बात यह है कि कल अगले दिन सिमरन सब कुछ ही भूल जाएगी |
Read Latest news : This Day in History: Dec. 6
और यह दोनों हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे क्योंकि सिमरन तो उसे प्यार ही नहीं करती | फिर दोनों आइसक्रीम खाने के लिए जाते हैं बस इतने में रोहित कहता है कि तुम्हें कोकोनोट फ्लावर वाली आइसक्रीम बहुत ज्यादा पसंद है तो सिमरन हंसते हुए कहती कि हां तुम्हें तो मेरे बारे में सब कुछ मालूम है |
उसके बाद दोनों स्नो फेस्टिवल देखने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाते हैं लेकिन वहां जाते उन्हें पता चलता है कि सभी ट्रेनें जा चुकी है यह सुनते ही रोहित को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह बहुत ही परेशान हो जाता है सिमरन मन में सोचती है कि ट्रेन छूटने नहीं है इतना परेशान क्यों हो गया है वह कहती है कोई बात नहीं हम कल चले जाएंगे |
रोहित धीरे से बोलता है कि कल ही का दिन तो नहीं है मेरे पास आज ही के दिन जो हो सकता हो सकता है | उसके बाद रोहित सोचता है कि वह एक किराए पर कार लेने और उस कार में बैठकर बोलो चले जाएं लेकिन इतने में बर्फ का तूफान शुरू हो जाता है जिसके कारण वह कार चलाकर उस फेस्टिवल तक नहीं पहुंच सकते |
फिर सिमरन की आती है उदास मत हो चलो एक गेम खेलते हैं तुम मुझे एक बार फिर से प्रपोज करके दिखाओ लेकिन रोहित बहुत ही गरीब होता है और वह उसकी तारीफ करना शुरू कर देता है वह कहता है कि तुम्हारी आंखें बहुत ही खूबसूरत है जब तुम हंसती हो तो ऐसा लगता है जैसे मोती गिर रहे हो | ( Most Romantic Love Story in Hindi ) बर्फ का तूफान रुक जाता है और वह दोनों जल्दी से एक टैक्सी करके स्नो फेस्टिवल में जाते हैं और दोनों ही उस फेस्टिवल में एक दूसरे का हाथ पकड़कर घूम रहे होते हैं दोनों बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं |
Most Romantic Love Story in Hindi
जब सिमरन उसके साथ एक फोटो लेना चाहती है तो वह मना कर देता है कोई ना कोई बहाना लगा देता है और दोनों ही बहुत खुश होते हैं इस फेस्टिवल में फिर दोनों होटल में वापस आते हैं और वह कहती हैं मैं इतनी खुशी जिंदगी में कभी नहीं थी उसके बाद जब वह रोहित को किस करने वाली होती है तो रोहित उसे रोक देता है फिर वह इसकी वजह पूछती है कि रोहित अपने भोलेपन स्वभाव के कारण उसे बता देता है कि वह उसका बॉयफ्रेंड नहीं है बल्कि उसका बॉयफ्रेंड कोई और है जब वह पूरी सच्चाई इसके सामने बताता है तो सिमरन को बहुत गुस्सा आता है
और वह उसका सामान उठाकर बाहर फेंक देती है फिर वह अपने फोन में अपने बॉयफ्रेंड का नंबर सर्च करती है और उसे फोन करती है जब वह से फोन करती है तो पीछे से उसकी पत्नी और उसके बच्चों की आवाज आ रही होती है|

Love Story In Hindi वह सोचती है कि उसका बॉयफ्रेंड एक शादीशुदा कैसे हो सकता है क्या वह एक शादीशुदा इंसान का घर पर बात करने जा रही थी फिर वह वापस बाहर आती है और रोहित से सभी बातें जानती है जब रोहित उसे सब बातें बता देता है
तो वह सोचती है कि वह कितनी पागल है जो एक शादीशुदा इंसान के लिए अपनी जान देने जा रही थी कह दिया कि तुम ही मेरी लाइफ पार्टनर बनोगी क्योंकि तुम मेरा जितना ख्याल रख सकते हो शायद दुनिया में कोई और नहीं रख सकता लेकिन रोहित कहता है कि ऐसा नहीं है यह तुम इसलिए रही हो क्योंकि आज तुम सारा दिन मेरे साथ कोई नहीं हो वैसे तो तुम मुझे देखना भी पसंद नहीं करती और अगले दिन तुम सब भूल जाओगे और दोबारा उसके पास चली जाओगी |
( Most Romantic Love Story in Hindi ) फिर वह दोनों वापस कमरे में आ जाते हैं और सो जाते हैं लेकिन सोने से पहले सिमरन अपने मोबाइल में सब कुछ रिकॉर्ड कर लेती है ताकि अगली दिनों से कुछ ना कुछ याद रहे वो कहती है कि तुम्हें अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ देना चाहिए और तुम्हें रोहित को एक मौका देना चाहिए यह बहुत ही अच्छा इंसान है वह आज की सारी बातें रिकॉर्ड कर लेती है ताकि अगले दिन को सुने तो उसे बता रहे कि उसे क्या करना है फिर जब वह सुबह सो कर उठती है तो वह सब कुछ भूल चुकी होती है और वह दोनों वापस अपने देश में आ जाते हैं |
👩❤️👨 सच्चा प्यार हासिल 👩❤️👨
वापस आकर जब वह अपने लैपटॉप में अपने मोबाइल को कनेक्ट करके सभी फोटो को देख रही होती है तब बोलूंगा शुरू कर देती है और अपने बॉस को मैसेज भेजती है कि अब हमारा रिश्ता खत्म हो चुका है और मेरे से कभी जिंदगी में बात मत करना | ( Most Romantic Love Story in Hindi ) सभी वीडियोस को देखकर तो सारा दिन रोती रहती है और शाम को वह रोहित के पास जाती है और उसे शुक्रिया कहकर गले से लगा लेती है कि उसने उस वक्त उसका साथ दिया जब तू उसके लिए अनजान थी और जिससे वह प्यार करती थी मुझे छोड़कर चला गया |
Also Watch [ Most Romantic Love Story in Hindi ]:-
Most lovely story, tharki lovers, kaam dhanda kar lete toh bhla ho jata
Admiring the time and energy you put into your blog and in depth information you provide. Dulcia Man Susan
Owsem story my brother very very best story