Love Story Image in Hindi | Hindi Love Images

Love Story Image in Hindi
Love Story Image in Hindi: समुद्र के किनारे कुछ गैंगस्टर आपस में कोई डील कर रहे थे उनके मिस्टर का लीडर ने डील करने से मना कर देता है और उन्हें वहां से दफा होने के लिए कहता है गैंगस्टर अपने बेटे के पास आता है और बताता है वह दोनों बहुत ही घटिया लोग थे इसीलिए मैंने डील कैंसिल कर दी |
गैंगस्टर के बेटे का नाम निखिल होता है निखिल अपनी दूरबीन से बीच में इधर उधर देख रहा था कि तभी उसकी नजर एक पेंटिंग बनाने वाले आदमी के ऊपर पड़ती है जो एक लड़की की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर बना रहा था| वह लड़की को देखने की बहुत कोशिश करता है लेकिन उसे देख नहीं पाता | निखिल अपने बिजनेस में ज्यादा ध्यान नहीं देता |उसके पिता बिजनेस में उसे सीरियस होने के लिए कहते हैं |
कि तभी अचानक वहां पर गोलियां चलनी शुरू हो जाती है जिसमें निखिल और उसके पिता को गोली लग जाती है उसके पिता की तो वही मौत हो जाती है लेकिन निखिल बच जाता है | Love Story Image in Hindi कुछ समय के बाद जरूर निखिल ठीक हो जाता है तो उसका वकील उसके पास आता है वह कहता है कि आपकी कंपनी का सिर्फ 50 परसेंट ही आपको मिलेगा बाकी नहीं मिलेगा |
Table of Contents
निखिल का बदला हुआ रूप

फिर एक मीटिंग होती है जहां कंपनी के सभी लोग और सभी गैंगस्टर आए हुए होते हैं और वकील भी वही होता है जिस पर निखिल कहता है कि तुम सब के खिलाफ जो भी सबूत हैं वह सब मेरे पास है इसलिए मुझे अपनी कंपनी के सारे हिस्से मुझे दो और ऊपर से 10 परसेंट का मुनाफा भी अलग से मुझे चाहिए नहीं तो मैं तुम सबको बर्बाद कर दूंगा वह वकील को भी यही धमकी देता है|
सब लोग डर जाते हैं और वैसा ही करते हैं |Love Story Image in Hindi यहां हमें पता चलता है कि वह सिर्फ बिजनेस पर ध्यान नहीं देता था लेकिन उसे बिजनेस के बारे में सब कुछ मालूम था इसकी क्या कमजोरी है और किसे किस तरह हैंडल करना चाहिए उसे सब कुछ पता था |
तस्वीर वाली लड़की
एक बार निखिल बिजनेस के सिलसिले में एक जगह पर गया था उसे कुछ होटल्स खरीदने थे ताकि वह उस जगह पर अपना बिजनेस बढ़ा सके तभी उसकी नजर उस तस्वीर वाली लड़की के ऊपर पड़ती है इसका नाम प्रिया है | इसे दोबारा देख कर निखिल बहुत खुश हो जाता है और इसके बारे में जाने के लिए अपने आदमियों को लगा देता है |Sad Love Story in Hindi
प्रिया का एक बॉयफ्रेंड है जो ज्यादातर नशे का शिकार है और प्रिया से ठीक से बात नहीं करता प्रिया के लिए उसके मां-बाप ने ही उसे पसंद किया था और जल्द ही इन दोनों की शादी होने वाली थी वह थोड़ा लालची किस्म का इंसान हैं | Love Story Image in Hindi और प्रिया को धोखा भी दे रहा होता है इस बात का प्रिया को नहीं पता होता |
जब निखिल को इन सभी बातों का पता लगता है तो वह समझ जाता है कि यह लड़का उसके लायक नहीं है वह अपने आदमियों से कहकर प्रिया को किडनैप करवा लेता है और उसे उठाकर अपने हवेली में रखवा लेता है|
1 साल का वक्त

जब प्रिया को होश आता है तो वह देखती है वह किसी अनजानी जगह पर है | Love Story Image in Hindi वहां पर निखिल आता है और उसे बहुत अच्छे से पेश आता है उसे वह सारी बात वह सभी सबूत दिखा देता है जिससे उसका होने वाला पति के सारे राज उसके सामने आ जाए |
यह सब देखकर वह बहुत दुखी हो जाती है और रोने लगती है फिर वह पूछती है कि तुम मुझसे क्या चाहते हो और तुमने मुझे क्यों यहां पर कैद करके रखा है फिर निखिल अपने बारे में बताता है कि वह कौन है और उसका क्या काम है जिस पर प्रिया कुछ डर जाती है जिस पर निखिल कहता है तुम्हें डरने की जरूरत नहीं मैं तुमसे प्यार करता हूं | Indian Love Story in Hindi
वह कहती है यह कैसा प्यार है तुमने मुझे यहां पर कैद करके रखा है और तुम कहते हो कि तुम मुझसे प्यार करते हो लेकिन उसे 1 साल का वक्त मांगता है | Love Story Image in Hindi अगर इस एक साल में उसे उसे प्यार ना हुआ तो वह आजाद हो जाएगी और वह यह भी वादा करता है कि वह बिना उसकी मर्जी के कोई भी ऐसा काम नहीं करेगा जिससे उसे तकलीफ हो |
देखभाल और सच्चा प्यार

प्रिया हर मुमकिन कोशिश करती है जिसे निखिल उससे नफरत करने लगे वह उस तरीके के कपड़े पहनती है जिस पर निकल तो गुस्सा आता है वह हर वह चीज करती है | Love Story Image in Hindi जिसे निकलने करने से मना किया होता लेकिन हर बार निकल उसे माफ कर देता है उसके खाने-पीने से लेकर उसके कपड़े पहनने तक पर वह पूरा ध्यान रखता है इसे कौन सी चीज चाहिए |
जब प्रिया अपने माता-पिता से बात करना चाहती थी तो उसके माता-पिता को भी अपने पास बुलवा लेता है और उनसे मिलवा कर उसे वापस भेज देता है वह कहीं भी जाता है तो प्रिया को बता कर जाता है और आप इस आने पर उसके साथ बहुत अच्छा समय बताता है 6 महीने बीतने के बाद प्रिया को उससे प्यार होने लग जाता है |
प्रिया भी उसे प्यार करने लग जाती है और उसे 1 दिन आई लव यू कह देती है लेकिन वह उसे कहता है | Love Story Image in Hindi कि अभी तुम जल्दबाजी मत दिखाओ तुम्हारे पास अभी भी 6 महीने का वक्त है लेकिन वह समझ जाती है कि यह उससे सच्चा प्यार करता है और वह भी उसे सच्चा प्यार करने लग गई है|
अब दोनों बहुत ही खुश है और एक साथ रहते हैं निखिल को कहीं भी जाना होता है तो वह प्रिया को अपने साथ ही लेकर जाता है और सब से मिल होता है अपनी होने वाली पत्नी के तौर पर जब प्रिया अपने माता-पिता को यह बात बताती है तो उसके माता-पिता भी उसके लिए खुश हो जाते हैं क्योंकि प्रिया ने निखिल के बारे में यह बताया था कि वह एक बड़ा बिजनेसमैन है |Real Horror Story in Hindi
दुख का दिन

1 दिन प्रिया कहीं पर शॉपिंग करने गई थी और किसी ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया और प्रिया की वहीं पर मौत हो जाती है उसकी लाश पहचाने भी नहीं जा पाती यह प्रिया ही है या किसी और की लाश है | लेकिन टूट सा जाता है और उसी तस्वीर को सारी उम्र देखता रहता है और अपनी उम्र दे तस्वीर को देखते हुए बिता देता है| जो तस्वीर प्रिया ने सड़क पर खड़े होकर बनवाई थी|