Table of Contents
हॉस्पिटल का भूत
Indian Horror Story In Hindi: अगर हम किसी चीज पर विश्वास ना करते हो तो फिर कुदरत उसे उस पर विश्वास करने का कोई ना कोई रास्ता ढूंढ लेती है|
उत्तर प्रदेश मेरठ में एक डॉक्टर जिसका नाम मुकेश है मुकेश का पेशा सर्जरी करने का है| सर्जरी के सिलसिले में उसे कई बार भारत के अन्य क्षेत्रों में भी जाना पड़ता है जिसके कारण ज्यादातर वह अपने घर से बाहर ही रहता है| एक बार मुकेश को राजस्थान के सीकर जिले में एक अस्पताल में सर्जरी करने जाना था|
मुकेश ने ट्रेन पकड़ी और राजस्थान के सीकर जिले में निकल पड़ा मुकेश रात के 12:00 बजे तक वहां पहुंच गया | Indian Horror Story In Hindi जब मुकेश अस्पताल में पहुंचा तो उसे पता चला कि सर्जरी दोपहर में 2:00 बजे होनी है यानी अभी तकरीबन हूं 14 घंटे पहले पहुंच चुका था फिर मुकेश आराम करने के लिए अस्पताल के ही रेस्ट रूम में चला गया जहां डॉक्टरों को आराम करने की सुविधा है| Short Love Story In Hindi Language
अनजानी शक्ति का एहसास

अभी मुकेश की आंख लगी ही थी कि उसे एकदम शांति सुनाई देने लग गई| मुकेश की अचानक आंख खुली तो उसने करूं थोड़ा खंडहर टाइप का हो चुका है| वह नींद से जागा और अपना आसपास का सारा नजारा देखने लग गया |
वह बहुत ही हैरान था उसने सोचा कि जब वह कमरे में आया था तब लाइट बंद थी शायद इसलिए उसने ध्यान ना दिया होगा इस कमरे पर लेकिन एक अस्पताल का कमा इतना गंदा कैसे हो सकता है यह सोचते हुए वह कमरे से बाहर निकला|
जब मुकेश बाहर आया तो उसने पूरे हस्पताल को ही खंडहर के रूप में देखा एक अलग सा सन्नाटा था वह अकेला उस जगह पर खड़ा था वह अचानक डर गया सोचने लग गया ऐसा कैसे मुमकिन है |Indian Horror Story In Hindi जबकि वह यहां पर आया था तो बहुत चहल-पहल थी और बहुत से लोग यहां पर थे लेकिन अब यहां पर कोई भी नहीं और टूटा फूटा अस्पताल एक खंडहर के रूप में कैसे हो सकता है|
घबराहट से बुरा हाल

मुकेश ने जल्दी फैसला लेते हुए अस्पताल से बाहर निकलने में ही समझदारी समझी और दौड़ के बाहर वाले रास्ते में निकलने लगा लेकिन जितनी बार वह बाहर वाले रास्ते में जाता वह घूम फिर के वहीं पहुंच जाता | Indian Horror Story In Hindi जिस पर वह और भी डरता चला जाता इतना डरते हुए कि उसकी घड़ी पर लगी हुई सेंसर अलार्म ने उसके दिल की धड़कन बहुत तेज बढ़ने का सिग्नल भेजा जिससे उसने अपने आप को शांत करने की कोशिश की ताकि उसका दिल की धड़कन ज्यादा ना बढ़ जाए|Latest Love Story In Hindi
अचानक ऊपर वाली मंजिल से कुछ लोगों की बोलने की आवाज आने लग गई जिसे सुनकर मुकेश की जान में जान आई कि वह वहां पर अकेला नहीं है और वह दौड़ के फौजियों के रास्ते से ऊपर की तरफ जाने लगा उसने इधर उधर देखा तो उसे कोई नहीं दिखाई दिया फिर आवाज का पीछा करते हुए बस थोड़ा अंधेरे मैं जाने लगा |
कमरे में आत्माएं

उसे शक था कि यह रास्ता ठीक नहीं है लेकिन उसके अलावा उसके पास कोई चारा भी नहीं था | जब वह एक अंधेरे कमरे के बाहर पहुंचा तो उसने देखा कि आवाज कमरे के अंदर से आ रही है वह दौड़ कर कमरे के अंदर चला गया और वहां पर बहुत से लोग खड़े हुए थे और बातें कर रहे थे पर कमरे में भी अंधेरा था 2 या 3 मोमबत्तियां जल रही थी जिनके सहारे पता लग रहा था कि काफी लोग खड़े हैं |
जब प्रमोद अंदर पहुंचा तो सब लोग अचानक से चुप करने पर मोदी यह सब देखकर बहुत ही आराम हुआ कि यह कैसी नर्क में घुस आया है | Indian Horror Story In Hindi और अचानक से सब लोगों ने एक साथ अपनी गर्दन उसके तरफ घुमाई और उसको घूरने लगे और सब लोग बहुत जोर जोर से हंसने लगे यह हंसी इतनी डरावनी थी कि मुकेश को ऐसा लगा कि जैसे अभी उसे दिल का दौरा पड़ जाएगा|
और सब लोग उसके तरफ हाथ करके धीरे-धीरे बढ़ने लगे मुकेश डर गया और चिल्लाने लगा और घूम के दरवाजे से बाहर निकलने लगा दरवाजा बंद हो चुका था और मुकेश ने अपनी पूरी ताकत लगाकर दरवाजों पर घुसे मारने शुरू कर दिए वह किसी भी हालत में दरवाजे को तोड़ना चाहता था मुकेश रोहता चिल्लाता दरवाजे को खोलने की और अपनी जान बचाने की मदद मांग रहा था|
जान में जान आई

तभी अचानक दरवाजा खुल गया और मुकेश गिरता पड़ता बाहर निकला और सामने एक बूढ़ा खड़ा था मुकेश उसके पैरों में जाकर चिपक गया और कहा कि मुझे बचा लो यह लोग मुझे मार डालेंगे तो एक बूढ़े आदमी ने कहा कौन तुम्हें मार डालेगा बेटा जब मुकेश ने ऊपर देखा और अंदर देखा तो सभी अस्पताल के जैसे पहले था नया नवेला चमकदार बिल्कुल वैसा ही हो गया यह सब देख कर बहुत हैरान था फिर बूढ़े ने उसे बैठाया और पानी पिलाया और पूरी बात पूछी |
उस बूढ़े इंसान का नाम था रामप्रसाद वहां पर एक सफाई कर्मचारी था | Indian Horror Story In Hindi जो वहां की सफाई करता था जब मुकेश ने सारी बात उस बूढ़े इंसान को बताई तब वह समझ गया उसने कहा कि आप चिंता मत करो मैं आपके साथ में ही हूं यहां पर पहले एक कब्रिस्तान था शायद उन्होंने ही तुम पर ऐसा कोई जादू किया हो ताकि वह बता सके वह यहां अभी भी रहती है मुकेश ने कहा कौन तो बूढ़े आदमी ने कहा आत्माएं|
अनजानी शक्तियों पर विश्वास

मुकेश ने कहा मैं जिंदगी में कभी उन पर भरोसा नहीं करता था लेकिन आज के बाद मैं कुछ कह नहीं सकता कि असल में आत्माएं होती है या नहीं होती मैं बहुत डरा हुआ हूं मुकेश ने बहुत मुश्किल से अपने आप को संभाला और वह सर्जरी करते ही वहां से निकल गया और उसने कसम खा ली कि वह दोबारा राजस्थान में सर्जरी के लिए नहीं जाएगा |Sports Car Story
Leave a Reply