Limited Horror Story in Hindi 2021|भूत की एक अनोखी कहानी

Horror Story in Hindi
कई बार लोग किसी छोटी सी बात के कारण भी कोई ऐसी हरकत कर जाते हैं जिससे किसी का परिवार तक बर्बाद हो जाए |
Table of Contents
Horror Story in Hindi
Horror Story in Hindi: तेरा नाम मीनू है मैं झारखंड में अपने मम्मी पापा और भाई बहन के साथ रहती हूं हम दो बहनों और एक भाई है जिनमें से मैं सबसे बड़ी हूं | हम किराए पर रहते हैं लेकिन बहुत जल्द हम अपना घर लेने वाले थे | पापा ने इधर-उधर से पैसे पकड़ कर एक जमीन खरीदी थी और उस पर काम शुरू करवा दिया था ताकि हम अपने घर में रह सके |
नए घर में प्रवेश
जब हमारा घर बनकर तैयार हो गया तो उस घर में प्रवेश करने के लिए हम सभी लोग वहां गए अरे पापा गृह प्रवेश की पूजा पर विश्वास नहीं करते इसलिए उन्होंने वो नहीं करवाई और हम सीधा घर में जाकर रहने लग गए | नए घर में जाते हैं अभी पहला ही दिन हुआ था कि हमें रात में आवाज सुनाई दे रही थी और हम लोग ठीक से सो नहीं पाए अगले दिन मैंने अपने मम्मी पापा से यह बात बताई लेकिन उन्होंने यह कह कर टाल दिया कि बेटा नया घर है नई जगह पर जल्दी नींद नहीं आती मैंने भी यही सोचा कि हां ऐसा ही होगा |
अलग सी आवाजें

एक बार मैं ऊपर वाले कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रही थी कि अचानक मुझे बाहर से किसी औरत के बोलने की आवाज मैंने सोचा शायद मम्मी फोन पर बात कर रही होंगी लेकिन जब मैंने खिड़की से देखा तो मम्मी तो बाहर खड़ी थी और मेरे छोटे भाई बहन भी उनके साथ ही खड़े थे |Horror Story in Hindi मैं घर में अकेली थी और मुझे बाहर से औरत की आवाज आ रही थी मैं थोड़ा डर गई क्योंकि घर आया था और यहां ऐसे घर पर कौन आ सकता है इसलिए मैं डरते डरते दरवाजे से बाहर निकली और इधर उधर देखने लग गई | लेकिन मुझे कोई भी दिखाई नहीं दिया |
Real Also: Real Horror Story in Hindi
डरावनी आकृति
एक बार रात को मैं शीशे के आगे बैठकर अपनी आंखों में काजल लगा रही थी कि तभी मैंने शीशे में देखा कि मम्मी पीछे से दूध का गिलास लेकर आई है मेरे लिए मैंने काजल लगाकर खून कर दूध का गिलास पकड़ने लगी तो देखा वहां कोई भी नहीं था मैंने डर के द्वारा शीशे की तरफ देखा तो वहां भी कोई नहीं था | Horror Story in Hindi मैं बहुत ज्यादा डर गई और उठकर कमरे से बाहर निकलकर मम्मी की तरफ बागी और जाकर उन्हें यह सब बात बताया तो मम्मी को लगा कि मैं भूत वाली फिल्म देख रही थी इसलिए मैं डर गई|
मम्मी ने मुझे गले लगाया और कहा कोई बात नहीं बेटा इसमें डरने की कोई बात नहीं है उसने कहा चलो मैं कमरे में तुम्हारे साथ चलती हूं मैं मम्मी के साथ कमरे में आई तो वह मेरे साथ बैठ गई और मुझे कहा तुम सो जाओ तभी मैंने दरवाजे के पास एक आदमी दूध का गिलास लेकर आए हैं जब मैंने उठाकर देखा तो मम्मी मेरे पास नहीं थी मैं फिर से बहुत डर गई और उठ कर भागी मम्मी के पास | Indian Love Story in Hindi
उनको मैंने पूरा वाक्य बताया कि क्या हुआ मेरे साथ और बताते बताते ही मैं बेहोश हो गए और डेढ़ दिन तक भी होती रही जब मुझे होश आया तो सब लोगों ने राहत की सांस ली | मेरे पापा इन सब बातों पर विश्वास नहीं करते थे लेकिन उन्होंने इस बात को सीरियस लिया और मम्मी के कहने पर उन्होंने एक बंगाली बाबा को बुलाया |
बंगाली बाबा

जब घर मैं बंगाल बाबा आए तो उन्होंने घर के अंदर आते ही कहा इस घर में कुछ तो गड़बड़ है जैसा कि सभी कहते हैं मुझे उसकी बातों पर विश्वास नहीं था क्योंकि मैंने फिल्में बहुत देखी थी और मैं सोच रही थी यह भी वैसा ही है कोई ढोंगी होगा | Horror Story in Hindi जिस पर उसने मेरी तरफ देख कर कहा यह तुम्हारी सोच है तुम जो मर्जी सो सकती हो तो मैं हैरान रह गई इसलिए मन की बात कैसे सुन ली |
फिर उसने दोबारा मेरी तरफ देखा और कहा तुम उस घर में क्या करने आई हो मैंने भी जवाब दिया मैं अपने घर वालों के साथ रहने आई हूं फिर देखा गुस्से से और कहा इस घर में क्या करने आई हो तभी मेरे अंदर से एक आवाज आई कि मैं इन सब को मारने आई हूं | Sad Love Story In Hindi
जिस पर बाबा ने एक ताबीज निकाला और मेरे गले में पहना दिया जिससे उस चुड़ैल की आत्मा मेरे अंदर से तो निकल गई और वैसा ही कभी इस घर के सभी लोगों को पहना दी बाबा ने कहा इसे तब तक मत निकालना जब तक आप यह घर छोड़ कर ना चले जाएं बाबा ने कहा इस घर में जो चुड़ैल है वह बहुत शक्तिशाली है मैं उसे नहीं हरा सकता इसलिए तुम लोग यह घर छोड़ दो |Horror Story in Hindi
रिश्तेदारों ने कराया जादू

पापा की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी वह हर एक से बहुत अच्छे से बात करते थे एक तरह से कह सकते हैं कि उनके दुश्मन भी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन हमारे एक रिश्तेदार है जो हमेशा हमसे जलते रहते हैं वह हमारी हर जगह बुराइयां करते रहते हैं |
Real Also: Darawni Kahaniya
हालांकि कोई रिश्तेदार हो किस बात पर विश्वास नहीं करता लेकिन वह अपनी आदतों से नहीं हटते हमें यही चाहता कि उन्होंने यह जादू कराया होगा क्योंकि अगर हमारी किसी से दुश्मनी नहीं तो हमारे साथ ऐसा कौन करें इस वाक्य ने मेरी जिंदगी बदल दी | Horror Story in Hindi और मैं पूरी जिंदगी कभी भी अकेले नहीं रह पाई शादी के बाद भी मैं छत पर भी जाना होता तो मैं अपने पति को साथ में लेकर जाति | Ghost
वह भूतिया घर तो मेरे पापा ने बेच दिया किसी को बिना कुछ बताए क्योंकि वह आत्मा हमारा बुरा करने आई थी वह किसी और को कुछ नहीं करेगी इसलिए हमने किसी और को बिना बताए वह घर बेच दीया अब हम लोगों ने कोई और घर ले लिया है वह भी बिना किसी को बताए ताकि उस घर में कोई कुछ ना करवा पाए |
6 thoughts on “Limited Horror Story in Hindi 2021|भूत की एक अनोखी कहानी”