Table of Contents
Mirror
Horror Story in Hindi: मेरा नाम महफूज अहमद है मैं एक पेशे से आर्किटेक्चर हूं अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए मुझे किसी दोस्त ने बताया कि शहर के बाहर कब्रिस्तान के पास एक हवेली है जिसकी नकाशी बहुत ही अच्छी है इतने अच्छे डिजाइन वहां पर बने हुए हैं कि अगर हमें उसकी अंदर की तस्वीर मिल जाए तो हमारी आर्किटेक्चर की पढ़ाई में चार चांद लग जाए |
इन सब में मैं ही एक सबसे ज्यादा बहादुर का मैंने अपना कैमरा उठाया और हवेली में घुस गया बिना किसी को बताए टॉर्च से मैंने सब जगह की और देखा और फोटो खींचने शुरू कर वहां की नकाशी तो वाकई इतनी खूबसूरत थी कि देखते ही दिल नहीं भर रहा था |

कमरों की छानबीन
नीचे की अच्छी तरीके से फोटो खींचने के बाद में ऊपर के कमरों में गया बारी-बारी हर कमरों में गया अजीब सा सन्नाटा था वहां पर कोई मकड़ी का जाला भी नहीं था वहां पर जो कि वाकई में बहुत हैरानी की बात है क्योंकि खाली पड़ी जगह पर कुछ और ना हो मकड़ी का जाला जरूर होता है अगर वह भी कहीं ना हो तो मतलब वहां पर कोई ना कोई रहता है |
मैंने सोचा शायद कुछ शराबी लोग यहां आते होंगे जिसकी वजह से यह सब नहीं है बारी बारी हर कमरे में जाकर मैंने तस्वीरें की थी और एक जगह पर मेरी निगाह एक आईने के ऊपर आईना इतना साफ सुथरा और उसके ऊपर की नक्काशी इतनी अच्छी थी कि मेरा दिल उसके ऊपर आ गया |Horror Story in Hindi
आईने की चोरी
मैंने इधर उधर देखा कि कोई मुझे देख तो नहीं रहा है फिर फिर हंसते हुए आने के बाद यह सोचते हुए कि मैं अपनी आंख मिला हूं मुझे कौन देखेगा और आईने को उठाने के बारे में सोच रहा था और यह भी सोच रहा था यह पुराने जमाने का है तो यह बहुत भारी भी होगा लेकिन जो भी हुआ जैसे मैं उठा कर जरूर ले जाऊंगा |
जब मैंने उसे अपनी पूरी ताकत लगा कर उठाया तो वह मेरी उम्मीद से उल्टा निकला वह बहुत ही हल्का था उसे उठाकर मैं कमरे से बाहर ले जाने लगा था कि उसे उठाकर में ले जाऊं फिर भी तिरछी आंखों से दूर उधर देख रहा था कि कोई मुझे देख ना ले क्योंकि यह एक तरह की चोरी ही तो थी |Bad Love Story in Hindi
मैं जिस भी दरवाजे से बाहर निकलता आईने का वजन थोड़ा कब बढ़ जाता लेकिन साइंस भी इस बात को मानता है | Horror Story in Hindi कि अगर आप किसी चीज को थोड़ी देर तक उठाकर रखते तो उसका वजन बढ़ता हुआ महसूस होता है मैंने इसीलिए इस बात पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया और आईने को लेकर गया और अपनी कार की पिछली डिक्की में रख दिया और गाड़ी स्टार्ट की और चुपचाप वहां से निकल गया |

अजीब शक्तियों का एहसास
जब मैं घर पहुंचा अपनी गाड़ी को पार्किंग में लगाया और जैसे ही मैं दरवाजा खोलकर बाहर निकला और अपना दरवाजा बंद किया वैसे ही मेरी गाड़ी के तीनों दरवाजे खुले और अपने आप बंद हो गए यह चीज देखकर मैं बहुत ही हैरान हो गया था |
मैंने डिक्की से आईना निकाला और बार-बार यही सोच रहा था क्या मैंने सच में यह सब चीज देखा है या नहीं | मैं लिफ्ट में आया और लिफ्ट को चालू किया लेकिन लिफ्ट में महसूस हो रहा था कि मैं लिफ्ट में अकेला नहीं हूं बल्कि 2 से ज्यादा लोग मेरे साथ लिफ्ट में है | Horror Story in Hindi मैंने जिंदगी में कभी भगवान का नाम नहीं लिया था लेकिन मन ही मन मैंने आज सारे भगवानों को याद कर लिया |Horror Story in Hindi
जब लिस्ट मेरे अपार्टमेंट के बाहर रुकी और मैं बाहर आया तो मैंने बाहर आते ही जहां से आए हो वही चले जाओ यह मेरा इलाका है यहां तुम्हारी नहीं मेरी चलेगी |
और मैं अपने घर में जब जाने लगा तो मैंने देखा मेरे घर का दरवाजा खुला हुआ था यह देखकर मेरा मुंह खुला का खुला रह गया मैं अंदर गया और मैंने आईना एक जगह पर टांग दिया और घर की अच्छे से तलाशी ली कि घर में कोई चोर तो नहीं आया |
कदमों की आवाज
रात भर कदमों की आवाज आती रही और मुझे नींद इस तरीके से आई थी जैसे मुझे किसी ने नींद की दवाई पिला दी हो रात भर की आवाज आती रहेगी लेकिन मैं चाह कर भी नहीं उठ पा रहा था ऐसा लग रहा था कि मैं बहुत थका हुआ हूं | Horror Story in Hindi इसलिए यह समझ नहीं पाया कि यह सच है या झूठ |
जब मैं सुबह उठा तो मैंने देखा कि कदमों की आवाज़ जो रात को मुझे आ रही थी वह सच में आ रही थी क्योंकि नीचे कोई नहीं चल रहा था सब मेरी छत पर चल रहे थे कमरे की दीवारों के ऊपर पंखे के पास कदमों के तीन अलग-अलग जोड़ियों के जूतों के निशान थे यह सब देख कर मैं बहुत डर गया |
और मैंने अपने सामने वाले भैया को बुलाया और उनको सारी बात बता डाली उन्होंने जब घर में आकर देखा तो उन्होंने कहा तुम पागल हो तुम्हें यह हरकत नहीं करनी चाहिए |
भूतों का बदला

तभी अच्छा ना कि भैया को कुछ हरकत महसूस हुई और उन्हें कोई उठा उठा कर पटक नहीं लगा उसके बाद उन्हें खिड़की से बाहर फेंक दिया गया मैं बहुत हैरान हो गया यह देखकर मुझे कुछ समझ में आता इससे पहले वो खिड़की से नीचे जाकर गिर चुके थे मैंने गुस्से से शीशे की तरफ देखा |
पहले यह सोचा कि शीशे को उठाकर उसी बिल्डिंग में छोड़ा हूं लेकिन फिर यह सब देखने के बाद मैं बहुत थक चुका था फिर मैंने वही किया जो एक आम इंसान करता एक हथोड़ा उठाया और शीशे में दे मारा ताकि वह टूट जाए और जैसे बाकी कांच टूटते हैं | Horror Story in Hindi वैसे वह भी टूट गया कांच के टूटते ही मुझे लगा कि आप सब ठीक हो जाएगा लेकिन उसका उल्टा ही हुआ |
कमरे में सब कुछ टूटना शुरू हो गया ऐसा लग रहा था जैसे कि कोई भूकंप आ गया हो अभी नीचे से कुछ लोग मेरे पास आए और उन्होंने कमरे की हालत देखी और मेरी हालत देखी उनको लगा कि मैंने भैया को मारा है और ऊपर से नीचे फेंक दिया और मुझे पकड़कर पुलिस के पास ले गए मैंने सारी बात पुलिस वालों को और अदालत को बताई |
मेरे बयान को सुनने के बाद उन्हें लगा कि मैं पागल हूं और मुझे 1 साल के लिए पागलखाने भेज दिया लेकिन आज यहां 4 साल हो गए हैं मुझे यह लोग नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि जब भी मैं शीशा देखता हूं मुझे 3 लोग मेरे पीछे खड़े दिखाई देते हैं मैं डॉक्टर से कहता हूं कि एक बार लाइट बंद कर के शीशे में देखे लेकिन वह मेरी बात मानते ही नहीं |
[…] Beautiful Love Story In Hindi: दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की जो आपस में पार्क में खेल रहे हैं दोनों की उम्र ही 10 साल है | दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं लड़का पढ़ाई में बहुत होशियार है लेकिन लड़की एक एवरेज स्टूडेंट है | लड़के का नाम रोहित और लड़की का नाम प्रिया है | रोहित के घर में उसकी मां और रोहित बस दो लोग ही हैं | Horror Story in Hindi 2021 […]