Table of Contents
Horror Real Story In Hindi
इज्जत सबको प्यारी होती है चाहे फिर वह किसी भूत की ही क्यों ना हो |
मेरा नाम रोहित है मेरा एक दोस्त समीर उसके बारे में सब लोग यही कहते थे कि वह किसी भी लड़की को पहली नजर में देखकर उसको पटा लेता था | Horror Real Story In Hindiऔर उससे फ्रेंडशिप कर लेता था कहीं ना कहीं हम सभी उसकी खासियत से जलते तो थे पर कहते नहीं थे |
समीर सभी दोस्तों में से मेरा सबसे अच्छा दोस्त था वह मुझसे कोई भी चीज नहीं छुपाता था हालांकि उसने एक तो मेरी भी गर्लफ्रेंड बनवा कर दी थी लेकिन उन लड़कियों से आप मेरी फ्रेंडशिप कुछ खास ज्यादा लंबी नहीं चली समीर को कुछ दिनों के लिए बाहर जाना था दूसरे शहर में एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में लेकिन मैं उसके साथ नहीं जा सका क्योंकि मुझे यहां पर कुछ काम था |
किराए पर घर लेना

समीर जब उस जगह पर पहुंचा तो उसने एक कमरा किराए पर लिया नीचे मकान मालिक रहते थे और ऊपर उसका कमरा था समीर ने वहां पहुंच कर मुझे फोन किया और वहां की हर चीज बताई वह बता रहा था यह शहर हमारे शहर से तो बहुत अच्छा है यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं | Horror Real Story In Hindi तभी उसकी नजर किसी लड़की के ऊपर पड़ी उसने मुझे कहा कि मैं बाद में फोन करता हूं अभी किसी और पर ध्यान देना है आदत से मजबूर समीर|
एक लड़की छत पर आई कपड़े तार पर डालने के लिए तो समीर ने उससे पूछा तुम कौन हो उसने कहा तुम मेरे ही घर में खड़े हो और मुझसे पूछ रहे हो कि मैं कौन हूं समीर ने कहा अच्छा तो तुम नीचे अंकल की बेटी हो उसने कहा उसने अपना नाम नहीं बताया जैसा कि समीर की खासियत थी उसने अपनी अदाओं से नेहा को कुछ हद तक अपने काबू में कर लिया था नेहा उससे पहली नजर में ही काफी इंप्रेस हो गई थी | Horror Story in Hindi
फ्रेंडशिप

दोनों एक दूसरे को काफी अच्छा समय देने लग गए थे और दिन में सारा दिन वह अपने काम पर होता प्रोजेक्ट के सिलसिले में और जब रात में वह घर आता तो वह तीन-चार घंटे नेहा के साथ ही पीता था उसे बातें करता छत पर बैठा रहता बोस के लिए खाना भी लेकर आती |
समीर ने उससे फ्रेंडशिप के बारे में पूछा तो उसने सीधा हां कह दिया समीर ने कहा हम कहीं घूमने चलें तो उसने मना कर दिया उसने कहा क्यों उसने बहुत बहाने लगाई मुझे यह काम होता है इधर जाना होता है इसलिए मैं नहीं जा सकती |
रिश्ता आगे बढ़ाना चाहता था
समीर उसे अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहता था इसलिए उसने उसे कमरे में बुलाया दोनों में काफी अंडरस्टैंडिंग थी | Horror Real Story In Hindi इसलिए वह उसके साथ कमरे में आ गई जैसे ही समीर उसके करीब गया उसने एक जोरदार थप्पड़ लगाया उसके मुंह पर और वहां से नाराज हो कर चली गई |
अगले दिन जब नेहा दोबारा छत पर आई तो नेहा ने उसे माफी मांगी उसने कहा कि मैं तुमसे अपना रिश्ता आगे नहीं बढ़ा सकती क्योंकि जब तक तुम पूरी तरह मेरे नहीं हो जाता या मैं पूरी तरह तुम्हारी नहीं हो जाती तो समीर ने कहा मैं पूरी तरह तुम्हारा हूं | Small Sad Love Story in Hindi
उसने अपना हाथ आगे बढ़ाया और कहा कि तुम दिल से कहो कि तुम्हारी आत्मा और तुम्हारे शरीर के ऊपर पूरी तरह से मेरा अधिकार है समीर ने भी जोश में आकर यह पूरी बात कह दी उसके बाद उसने कहा कि मैं रात में आऊंगी |
दिल में लड्डू फूटे

बहुत खुश हुआ समीर यह जानकर कि आज उसके मन की कामना पूरी होगी और यहां आने का दो काम पूरे हो जाएंगे एक प्रोजेक्ट और एक जिसमें वह माहिर है नेहा काफी देर तक नहीं आई \ Horror Real Story In Hindi तो समीर बेड पर सो गया तभी अचानक उसको किसी की मौजूदगी महसूस हुई जब उसने आंख खोली तब एक बहुत ही भयानक शक्ल वाली लड़की वहां पर खड़ी थी |
जिसे देखकर समीर बहुत डर गया उसने कहा मैं तुम्हारी नेहा हूं लेकिन समीर इतना डर गया और वह बाहर भागने लगा दरवाजा बंद होने के कारण वह बाहर नहीं जा सका |
डर से खराब
समीर दरवाजे पर जोर जोर से हाथ और सर पटक रहा था ताकि दरवाजा टूट जाए बाहर से जब मकान मालिक ने दरवाजा खोला उसने पूछा बेटा क्या हुआ तो उसने अपनी सारी बात बताई किया था ऐसा उसके साथ हुआ फिर उसके पिता ने कहा बेटा मरने के बाद तो हम लोग ऐसे ही सौदा करते हैं |
समीर ने कहा हम लोग का क्या मतलब तब उसके पिता ने दरवाजे की तरफ हाथ किया और दरवाजा अपने आप बंद हो गया समीर की दर से हालत फिर से खराब होना शुरू हो गए फिर पता चला वह पूरी फैमिली ही भूत की थी | Indian Love Story in Hindi
आखरी बार बात

समीर ने किसी तरह दिमाग चलाते हुए उनसे 1 दिन का टाइम मांग लिया था कि वह प्रोजेक्ट पूरा कर सके और असल में यह उसका भागने का एक तरीका था | Horror Real Story In Hindi अगले दिन वह फटाफट निकला ओ स्टेशन की तरफ जाने लगा और मुझे फोन पर उसने सारी बात बताई हम लोग यहां से निकले ताकि हम लोग रास्ते में उसे मिल सके और अपने दोस्त को सही सलामत घर में ला सकें हम लोग फोन पर समझ गए थे कि वह कोई मजाक नहीं कर रहा है और बहुत ही घबराया हुआ है|
मैं और मेरे चार दोस्त और हम पांच लोग समीर को लेने के लिए गए जिस जिस जगह पर समीर ने हमें मिलना था उन सभी जगह पर होते हुए गए लेकिन हमें किसी भी जगह पर समीर नहीं मिला आखिर में हम उस घर में पहुंचे जहां पर समीर ने किराए पर कमरा लिया था|
मोहल्ले वालों से पता चला यह घर कई सालों से बंद है यहां तो कोई भी नहीं रहता हमने जब दरवाजा तोड़कर खोला और पुलिस को लेकर हम ऊपर गए तब समीर की लाश किसी ने इस तरह से चीर कर रखी हुई थी | Horror Real Story In Hindi मानो उस पर तलवार से और हाथ के नाखूनों से 10 दिन तक किसी ने उसे कांटा और पाड़ा हो यह सब देखते ही मुझे उल्टी आ गई लेकिन आज तक का दिलों का पता नहीं चला |
Leave a Reply