Ghost Story In Hindi | Real Horror Story in Hindi

Ghost Story In Hindi
Table of Contents
Ghost Story In Hindi
Ghost Story In Hindi: एक सुनील नाम का लड़का है छोटे से शहर में रेडियो जॉकी का काम करता था | हर रात को कोई ना कोई ज्ञान वाली बात बता कर जाता था लोगों को | उसे कहीं भी कोई चीज सुनने में मिल जाती तो वह लोगों को रात में वहीं आकर बता देता और लोगों को फोन कॉल के जरिए उनकी राय मांगता |
सावधानी हटी दुर्घटना घटी

एक बार उसको अपने ही शहर की एक सड़क के बारे में पता चला जहां अगर 60 की स्पीड से कोई कार या कोई और प्लीज चलाते हुए जाए तो उसकी कार का एक्सीडेंट हो जाता था लेकिन ड्राइवर को कभी भी कुछ नहीं होता था |Ghost Story In Hindi और अगर यह सब जानने के बाद भी कोई स्पीड में चलाता हो या उससे तेज चलाता हो तो उसकी कार का और भी जबरदस्त एक्सीडेंट हो जाता था लेकिन उसे भी कुछ नहीं होता था |
फोन कॉल्स
जिस दिन उसने इस सड़क के बारे में बताया उसको बहुत से लोगों का फोन आना शुरू हो गया सब लोगों ने अपना अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि उन्होंने क्या महसूस किया था कार चलाते वक्त | तभी एक इंसान का फोन आया उसने कहा बिना मतलब बकवास करने की जरूरत नहीं है |
तुम लोग कहीं से भी कुछ भी सुनते हो और यहां आकर बकबक करने शुरू कर देते हो , क्या तुमने कभी खुद जाकर वहां यह चीज जानने की कोशिश की है यह सुनने के बाद सुनील को लगा कि इसकी बातों में दम है यह बंदा बिल्कुल सही कह रहा है |Ghost Story In Hindi कि किसी के भी कुछ कहने से हमें कुछ भी नहीं बोल देना चाहिए |Romantic Love Story In Hindi
परमीशंस

उसने अपने रेडियो चैनल के मालिक से हेल्प मांगी और सारी बात उसे बताई की रेडियो में जिन लोगों के फोन आते हैं उनकी मांगे ही है कि रेडियो चैनल खुद जाकर वहां पर इन सभी चीजों को एक्सपीरियंस करें और फिर अपनी एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर करें |
सुनील को परमिशन मिल गई और उसने सारा तामझाम इकट्ठा करके एक लिस्ट बनाकर चैनल को दे दी कि उसे किस किस सामान की जरूरत है चना ले वो सारा सामान प्रोवाइड करा दिया और उस सड़क पर एक सर्वे करने के लिए सरकार से परमिशन भी दिला दी |
टेस्ट का दिन

सुनील जब सड़क पर खड़ा होकर यह सब कुछ चेक कर रहा था तो उसके हाथ में एक साइन बोर्ड भी था जिस पर लिखा हुआ था कि गाड़ी धीरे चलाओ | Ghost Story In Hindi बहुत से कार्य धीरे-धीरे ही जा रही थी शायद उन्होंने साइन बोर्ड पढ़ लिया था या फिर वह इस सड़क के बारे में जानते थे |
बहुत से कार्य आई और चली गई सुनील को लगा आज की रात तो उसकी खराबी जाने वाली है इसीलिए शायद ऐसा हो रहा है तभी एक कार 80 की स्पीड से चलती हुई आ रही थी सुनील तुरंत खड़ा होकर उसको साइन बोर्ड दिखाने लगा और जोर जोर से बोल कर इशारा करने लगा कि धीरे चलाओ |
लेकिन उसी इंसान ने बिल्कुल नहीं सुना थोड़ी दूर जाते ही उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया | सुनील तोड़कर उसके पास किया और उसे पूछा क्या तुम ठीक हो होश में आने के बाद उसने बताया कि हां वह ठीक है उसको जरा सी भी चोट नहीं लगी थी कहीं खरोच भी नहीं आई थी | Ghost Story In Hindi फिर उसने पूछा गया कि तुमने क्या महसूस किया तो उसने बताया कि मेरी कार के आगे ऐसा लगा जैसे कोई आ गया हो |
जिसकी वजह से मेरा बैलेंस बिगड़ गया और एक्सीडेंट हो गया कार का बहुत नुकसान हो चुका था उन दोनों ने जो भी बात की थी वह सभी माइक में रिकॉर्ड हो चुकी थी जो सड़क पर सेट करें और जो सुनील के पास था |
तीसरी आवाज

सुनील जब ऑफिस में आकर रिकॉर्डिंग सुनने लगा तो उसमें तीन लोगों की आवाज थी एक तो वह ड्राइवर जिसका एक्सीडेंट हुआ था दूसरा सुनील लेकिन तीसरी आदमी की आवाज समझ में नहीं आ रही थी कि वह क्या बोल रहा है | Ghost Story In Hindi किसी ने उसकी आवाज बहुत साफ थी उसने यह आज ऑफिस में सभी लोगों को सुनाई तभी किसी ने आईडिया दिया कि इस आवाज को उल्टा करके सुनो |Bad Love Story In Hindi
जब उस आवाज को उल्टा करके सुना गया तो तो उसमें कोई इंसान बार-बार एक ही चीज बोल रहा था इसको बोलो धीरे गाड़ी से लाए घर में कोई इंतजार कर रहा है | Ghost Story In Hindi सब लोग यह सुनने के बाद हैरान हो गए और पुलिस वालों को रिकॉर्डिंग सौंप दी और वहां पर एक कैमरा और स्पीड ब्रेकर भी लगा दिए गए ताकि कोई तेज गाड़ी ना चलाएं सुनील को एक जिम्मेदार नागरिक होने का गर्व महसूस हो रहा था |
सरकार का नोटिस
सुनील रेडियो अपना सारा एक्सपीरियंस शेयर किया कि तभी सरकार का फोन आ गया और वह सब कहने लगे कि अफवाह ना पिलाए भरना जरूरी कार्रवाई की जा सकती है चैनल के ऊपर और कुछ दिन के लिए इसे सस्पेंड किया जाए चैनल वाले ना चाहते हुए भी सुनील को कुछ दिन के लिए सस्पेंड किया क्योंकि वह सरकार से नहीं झगड़ सकते थे |
सच्चाई की जान ली

सुनील ने छानबीन की तो पता चला वहां पर एक आदमी की एक्सीडेंट की वजह से मौत हो गई थी उसके बाद ही यह सिलसिला शुरू हुआ और सड़क पर जो भी तेज गाड़ी चलाता है उसका एक्सीडेंट हो जाता लेकिन उसको कुछ भी नहीं होता वह भूत सबकी रक्षा करता था |
इसको महसूस खुद्दार बहुत तेजी से चलाइए और उस आत्मा को बहुत करीब से देखा उसकी कार का बहुत नुकसान हुआ लेकिन उसने उसको बहुत अच्छे तरीके से बचाया | Ghost Story In Hindi वह इंसान खुद तो मर कर भूत बन गया लेकिन वह दूसरों की आज भी सुरक्षा कर रहा है |
1 thought on “Ghost Story In Hindi | Real Horror Story in Hindi”