Break Up Love Story In Hindi: 12वीं क्लास में एक रोहित नाम का लड़का होता है जो हमेशा लड़ाई झगड़े और इधर उधर की शरारते करता रहता है यह पूरी कहानी उसी के ऊपर है कि कैसे एक लड़की ने उसकी जिंदगी बदल दी |
स्कूल में एक प्रिया नाम की लड़की का एडमिशन होता है जो अपनी क्लास की तरफ जा रही होती है दूसरी तरफ एक सर रोहित नाम के लड़के को डंडे से पीट रहे होते हैं क्योंकि उसने स्कूल में लड़ाई की होती है |
दूसरे लड़कों के साथ प्रिया को नया स्कूल अपना अच्छा नहीं लग रहा होता क्योंकि उसका कोई भी दोस्त नहीं होता और उधर अपने लड़ाई झगड़े के स्वभाव के कारण भी रोहित का कोई दोस्त नहीं होता कहीं ना कहीं दोनों की जिंदगी एक जैसी ही होती है | Break Up Love Story In Hindi 1 दिन प्रिया स्कूल नहीं जाती और स्कूल के बाहर से ही घूमने के लिए निकल जाती है दूसरी तरफ रोहित स्कूल के बाहर ही किसी से लड़ाई कर रहा होता है प्रिया उसकी तरफ ध्यान नहीं देती और आगे चली जाती है | Bad Love Story in Hindi
प्रिया देखने में बहुत खूबसूरत थी इसलिए स्कूल के सभी लड़के उसके पीछे पड़े हुए थे एक दिन एक लड़का प्रिया से बदतमीजी कर रहा था यह देखकर रोहित को अच्छा नहीं लगा और उसने उस लड़के को बहुत पीटा जिस पर प्रिया ने गुस्सा होकर कहा कि वह बदतमीजी मुझसे कर रहा था फिर तुम्हें उससे लड़ाई करने की क्या जरूरत है रोहित ने कहा कि मैं जितना भी बदतमीज क्यों ना हूं लेकिन किसी लड़की के साथ में किसी तरीके की बदतमीजी नहीं बर्दाश्त कर सकता यह बात सुनकर बहुत अच्छा लगा |
Table of Contents
पहली मुलाकात

1 दिन प्रिया स्कूल में नहीं गई और उसी दिन रोहित ने भी छुट्टी की हुई थी दोनों एक जगह पर मिलते हैं और दोनों नूडल्स खाने के लिए रुकते हैं तभी प्रिया उसे कहती है | Break Up Love Story In Hindiकि तुम लड़ाई झगड़ा मत किया करो क्योंकि तुम्हारा लड़ाई झगड़ा करना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है उस पर रोहित कहता है
कि जिस तरीके से तुम लोगों की बदतमीजी रहती हो मुझे भी वह पसंद नहीं है उसने कहा जब मैं स्कूल में आया तो मैं बहुत ही लंबा था इसलिए मेरा कोई दोस्त नहीं था और सब लोग मुझे परेशान करते थे लेकिन फिर मैंने अपने आप को मजबूत बनाया और अब स्कूल में मुझसे कोई टक्कर नहीं लेता जो भी मेरे खिलाफ बोलता है वह मुझसे मार खाता है | Break Up Love Story In Hindi इसे जरा तुम्हें भी अपने आप को बदलना पड़ेगा फिर दोनों ने एक दूसरे से वादा किया कि वह स्कूल में लड़ाई नहीं करेगा और किसी की बदतमीजी नहीं सहेगी |
दोनों स्कूल के बाहर मिलते हैं और दोनों घूमते क्योंकि दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे | प्रिया पढ़ने लिखने में होशियार थी लेकिन रोहित हमेशा आवारागर्दी में ही मस्त रहता था जिस पर कोई हमसे कहती थी अगर तुम पढ़ाई नहीं कहीं नहीं करोगी तो तुम्हें कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगी |
प्यार का इजहार

दोनों में घूमते हुए काफी समय हो गया था तो मैं बहुत ही अच्छे दोस्त बन चुके थे दोनों का एहसास होने ना किया था कि एक दूसरे को पसंद करने लग गए हैं और 1 दिन रोहित ने उसे अपने प्यार का इजहार कर दिया जिस पर प्रिया ने भी उसे हां कह दिया और दोनों ने पहली बार किस किया |
दोनों ओर घूमते रहते और एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम बिताते एक दिन प्रिया स्कूल नहीं आई जिस पर रोहित को बहुत हैरानी हुई और वह पता करने के लिए उसके घर में गया जब उसने उसका घर देखा तो घर में काफी सामान की तोड़फोड़ हुई थी | Indian Love Story in Hindi
प्रिया ने उसे इशारा करके यहां से जाने के लिए कहा तो रोहित चुपचाप वहां से चला गया कृपया ने बताया कि उसके पिता ने शराब पी के घर में तोड़फोड़ की थी | अब वह वहां नहीं रह सकते उन्हें दूसरे शहर में जाना पड़ेगा यह सब उसने पीसीओ से फोन करके कहा था जब तक रोहित दौड़ कर उसे मिलने आता तब तक प्रिया बस पकड़कर कहीं और जा चुकी थी |
और रोहित के पास उसका कोई भी एड्रेस नहीं था और ना ही उसका कोई मोबाइल नंबर था जिससे वह बात कर पाता है जिसे रोहित बहुत परेशान हो गया उसने अपनी 12वीं की पढ़ाई तो पूरी कर ली लेकिन उसके नंबर कम थे जिसकी वजह से उसे कॉलेज में एडमिशन नहीं हुई तो वह नूडल्स बेचने वाली दुकान खोल कर वहां पर अपना एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर |
उम्मीद की किरण
एक बार उसका एक दोस्त आया जिसने उसे अपने कॉलेज की फोटो दिखाएं जिसमें प्रिया की भी फोटो थी वह देख कर बहुत हैरान हुआ और उसने कहा कि मुझे भी कॉलेज में एडमिशन लेना है फिर उसके दोस्त ने बताया कि जितने तुम्हारे नंबर है उससे तो तुम्हारे एडमिशन नहीं हो सकता लेकिन अगर तुम किसी स्पोर्ट्स में एडमिशन ले कर अपना ट्रायल एग्जाम पास कर लो तो तुम्हें स्पोर्ट्स कोटा के हिसाब से उसके कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है |
जिस पर रोहित ने बहुत मेहनत की है और कई सारी स्पोर्ट्स में ट्रायल एग्जाम पास कर लिया जिस पर उसे कॉलेज में जाते ही एडमिशन मिल गई जब वह कॉलेज में क्या तो उसे वहां पर प्रिया दिखी उसने सोचा था कि उसे देखते ही दौड़कर आएगी उसके गले लग जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसे देखकर बोलने लगे तुम यहां क्या कर रही हो यह सुनकर उनको बहुत ही बुरा लगा |Small Sad Love Story in Hindi
लेकिन उसने इस बात को नजरअंदाज करते हुए कहा कि मैंने भी सी कॉलेज में एडमिशन लिया है सिर्फ तुम्हारे कारन | Break Up Love Story In Hindi जिस पर प्रिया ने कहा कि अब मेरा एक बॉयफ्रेंड है इसलिए मैं यहां पर किसी प्रकार का झगड़ा नहीं चाहती | यह सुनकर रोहित को बहुत ही बुरा लगा और वह अपने दोस्तों के साथ रात को बीयर पीने चला गया |
बहुत ही उदास था जिस पर उसके दोस्तों ने कहा कि स्कूल में तो बहुत सारे लड़के थे जो प्रिया के पीछे पड़े हुए थे यहां तो सिर्फ एक ही है तुमने स्कूल में सब को संभाल लिया था यहां को संभालना कितनी बड़ी बात है यह सुनकर रोहित को बहुत ही अच्छा लगा |
कंपटीशन की चुनौती

प्रिया सा बॉयफ्रेंड जिसका नाम राहुल था वह फुटबॉल का बहुत ही अच्छा खिलाड़ी था लेकिन रोहित फुटबॉल में कमजोर था | Break Up Love Story In Hindi लेकिन उसने प्रिया को हासिल करने के लिए राहुल को फुटबॉल का चैलेंज दे दिया जब मैच हुआ तो रोहित ने बहुत मेहनत करके फुटबॉल खेला और राहुल को हरा दिया हार राहुल बर्दाश्त ना कर पाया और उसने ग्राउंड पर ही रोहित को मारना शुरू कर दिया रोहित अभी तक अपना वादा निभा रहा था |
और उसने हाथ नहीं उठाया और चुपचाप मार खाता रहा यह सब प्रिया देखकर बहुत उदास हो गई कि राहुल कितना घटिया इंसान है जो अपनी हार बर्दाश्त ना होने के कारण किसी बेगुनाह को मारना शुरू कर दिया इस पर प्रिया ने राहुल से ब्रेकअप कर लिया और उसे कहा कि दोबारा मेरी जिंदगी में दिखाई मत देना |
फिर जब रोहित प्रिया के पास गया तो प्रिया ने कहा मैंने राहुल को चौराहे पर इसका मतलब यह नहीं कि मैं तुम्हारे रिलेशनशिप में आ जाऊंगी रोहित ने बहुत कोशिशें की कई दिन उसके पीछे लगा रहा था|
कि वह से रिलेशनशिप में आ जाए क्योंकि यह सब उसी के लिए तो कर रहा था लेकिन प्रिया उससे बात नहीं करना चाहती थी| Break Up Love Story In Hindi प्रिया ने कहा तुम अपने आने वाले स्पोर्ट्स कंपटीशन में ध्यान दो क्योंकि इसी से तुम्हारा कैरियर बनेगा अगर तुम इस कंपटीशन में रह गए तो तुम्हें 1 साल फिर से इंतजार करना पड़ेगा |
1 दिन प्रिया एक सड़क से जा रही थी और उसके पीछे रोहित आ रहा था तभी ऊपर से कुछ सामान गिरता है जो भी दौड़ कर गया और उसे धक्का मार दिया और वह सामान उसके ऊपर गिर गया रोहित बेहोश हो गया जब उसकी आंख खुली तो वह हॉस्पिटल में था |
और प्रिया उसके सामने बैठी हुई थी प्रिया ने कहा कि कल तुम्हारा कंपटीशन है और तुमने मुझे बचाने के लिए अपने शरीर पर इतनी सारी जॉब लगवा ली अब तुम कंपटीशन में कैसे इस साल हो गए उसने कहा कोई बात नहीं मैं अगले साल चला जाऊंगा लेकिन तुम ठीक हो मुझे तो बस यही चाहिए था | Sad Love Story In Hindi
रिलेशनशिप
प्रिया को रोहित की बातें बहुत ही अच्छी लगी और रोहित के साथ दोबारा रिलेशनशिप में आ गई प्रिया फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी | Break Up Love Story In Hindi और रोहित अपने स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के द्वारा ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया था कि वह जीत जाए और उसके पास भी एक अच्छी वेल सेटल्ड जॉब हो क्योंकि प्रिया जी फैशन डिजाइनिंग में थी उसमें वह अच्छा खासा कमा लेती थी और रोहित से ज्यादा पैसे कम आती थी लेकिन रोहित आप भी पार्ट टाइम जॉब करता था |
प्रिया को कुछ महीनों के लिए बाहर जाना था जिस पर उसने रोहित की परमिशन मांगी रोहित ने कहा कोई बात नहीं तुम जा सकती हो लेकिन दोनों बहुत ही खुश थे अपनी जिंदगी में एक दूसरे का साथ पाकर दोनों एक साथ घूमते खाते-पीते साथ में रहते दोनों की लाइफ बहुत ही अच्छी जा रही थी सब लोग उन्हें देखकर बहुत खुश थे |
खुशियों में नजर
एक दिन रोहित के पिता की मौत हो गई और सब लोग उदास बैठे हुए थे रोहित की दोस्त भी उसके पास उदास बैठे हुए थे वही तो रोता हुआ कह रहा था कि वह आज तक अपने किसी काम में कामयाब नहीं हुआ है दूसरी तरफ प्रिया कामयाब है |
अगर वह उसकी जिंदगी में ना होती तो आज वह अच्छी खासी नौकरी कर रहा होता क्योंकि उसे चोट ना लगती हो और के पास अच्छी खासी नौकरी होती लेकिन प्रिया की उसकी जिंदगी में जब से है | Break Up Love Story In Hindi तब से वह कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाता है बस इधर-उधर देखकर ही खा रहा है प्रिया उसकी यह बात सुन लेती है और बहुत ही उदास हो जाती है और वहां से रोते हुए चली जाती है |
अगले दिन जब रोहित उसे मिलता है तो क्या था वह उदास था इसलिए उसके मुंह से यह सब ने कर दिया जिस प्रक्रिया कहती है तुम्हारे दिल की सच्चाई थी जो कल तुम्हारी जुबान पर आ गई इसलिए हम एक दूसरे को छोड़ देना चाहिए उसने उसे छोड़ दिया रोहित बहुत रोया और अकेले में बैठकर बहुत ही उदास था |
अच्छी खासी जॉब

रोहित ने बहुत मेहनत की और स्कूल में वो टीचर की नौकरी लग गई जिसमें अच्छे खासे पैसे कमा लेता था 1 दिन प्रिया उसे मिली और उसने उसे कहा कि अगर मैं तुम्हें ना बताती फिर भी तुम्हें कहीं ना कहीं चाहिए बार पता चल जाती कि उसकी शादी तय हो गई है | Break Up Love Story In Hindi ऐसा कहते ही उसके और कोरिया के बीच कुछ समय के लिए शांति हो गई फिर रोहित ने उसे कहा कि कोई बात नहीं आप तुम अपनी शादी का कार्ड मुझे जरूर भेजना था कि मैं तुम्हारी शादी करा सकूं जिसमें प्रिया राजी होगी अपनी शादी का कार्ड उसे भेजा | true love story in hindi
और रोहित अपने दोस्तों के साथ प्रिया की जाति में पहुंचा फिर रोहित के दोस्तों ने प्लान बनाया कि सबको कमरे से बाहर निकालेंगे सब लोग कमरे से बाहर निकले और रोहित प्रिया के पास या और उसने उसे कहा कि उस दिन उसने जो भी कहा वह सब गलत कहा हो उसे माफ कर दे क्योंकि अगर वह उसे माफ नहीं करेगी तो सारी उम्र उसके दिल में ही यह बात का गम रहेगा |
उसने कहा अगर बोलना होती तो आज भी हो इधर उधर लड़ाई झगड़ा कर रहा था और धक्के खा रहा था | Break Up Love Story In Hindi लेकिन के कारण ही उसने कॉलेज में एडमिशन लिया और अच्छा स्पोर्ट्समैन बना और आज उसके पास एक बहुत ही अच्छी जॉब है |
अगर वह ना होती तो वह में ऐसा कुछ भी ना कर पाता इस पर प्रिया ने भी कहा कि मैं भी आज इतनी कामयाब हो सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं क्योंकि जब जब मैं तुम पर गुस्सा होती है और फिर मैं अपने काम के ऊपर बहुत दिल लगाकर काम करती है |
और आज मैं भी कामयाब हूं इस पर दोनों एक दूसरे को शुक्रिया कहते हैं प्रिया शादी करने के लिए अपने मंगेतर किधर चली जाती है और रोहित वहां से आंखों में आंसू लेते हुए उस कमरे से बाहर चला जाता है इन दोनों की प्यार का अंत हो जाता है |
Leave a Reply