Bad Love Story in Hindi: एक देश का राजा था जो बहुत ही दयालु और लोगों की इज्जत करने वाला था जब वह 18 साल का हुआ तभी एक बीमारी के कारण उसके माता-पिता मर गए थे उसके बाद ही उसे राजगद्दी पर बैठना पड़ा इस राजा की अभी तक शादी नहीं हुई थी |
क्योंकि इसे कोई भी राजकुमारी पसंद नहीं आती थी एक बार राजा जंगल में शिकार खेलने के लिए गया तभी इसने दो लड़कियां को गाना गाते हुए सुना इनकी आवाज इतनी सुरीली थी | Bad Love Story in Hindi कि राजा उस आवाज की तरफ आकर्षित होने लग गया और अपने घोड़े को उसी तरफ लेकर जाने लगा तभी उनका गाना खत्म हो गया राजा को पता नहीं चला कि वह कौन थी |
फिर उसने अपने सैनिकों को उनका पता लगाने के लिए भेजा और उन्हें कहा कि जल्द से जल्द उन दोनों लड़कियों के बारे में पता करके आओ |
कई दिन बीत गए लेकिन सैनिकों को उन लड़कियों के बारे में पता नहीं चला अभी जंगल में दो बुढ़िया एक कुटिया में रहती थी सैनिक उनके पास आकर उन दो लड़कियों के बारे में पूछने लगे जो जंगल में गाना गा रही थी |
जिस पर बुढ़िया ने सर हिला कर मना कर दिया फिर वह दोनों आपस में बात करने लग गई कि राजा ने हमारी आवाज सुन कर दो लड़कियों को खोज में सैनिकों को भेज दिया दरअसल वह गाना गाने वाली लड़कियां नहीं थी यह तो बूढ़ी औरतें ही गाना गा रही थी | Bad Love Story in Hindi इनकी आवाज इतनी सुरीली थी कि 18 साल की लड़की की आवाज भी इनका मुकाबला नहीं कर पाती थी |
Table of Contents
राजा खोया खोया सोंग

राजा हमेशा खोया खोया सा रहता वह उसी आवाज के सपने देखता रहता क्योंकि राजा अभी जवान हुआ था और उसकी शादी की उम्र हो गई थी इसलिए वह उन हसीन पलों को महसूस कर सकता था वह अपनी सभी जनता से तो प्यार करता ही था |
और तब उसका प्यार और झलक कर बाहर आया अगर किसी से गलती हो जाती तो वह उसे माफ कर देता और ठीक से काम करने की हिदायत देता अगर किसी को किसी चीज की जरूरत होती तो उसे मुहैया करा देता वह अपनी जनता का और भी अच्छे से ख्याल रखना शुरू कर दिया था क्योंकि वह एक न एक दिन राजा था |
Read Also: Story in Hindi Love
बुढ़िया का शैतानी दिमाग
फिर इनके दिमाग में एक चाल आई इन्होंने अच्छे कपड़े पहन कर जंगल में उसी तरफ जाकर फिर से गाना गाना शुरू कर दिया और राजा उसी जगह पर रोज आता था ताकि वह उन दो लड़कियों के बारे में जान सकें राजा ने गाने की आवाज सुनकर तेजी से उस आवाज की तरफ दौड़ना शुरू कर दिया | Bad Love Story in Hindi तभी वह दोनों बूढ़ी औरतें अपनी कुटिया में घुस गई राजा नहीं वहां आकर उनसे दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला फिर बुढ़िया ने कहा कि मैं तुम्हें अपना एक हाथ कल दिखाऊंगी तुम कल आना जिस पर राजा बहुत खुश हो गया और वह चला गया बुढ़िया ने अपने हाथ पर बहुत सारे जड़ी बूटियां लगाई जिससे उसकी चमड़ी स्वस्थ और जवान दिखने लगे पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ |
अगले दिन राजा आया

अगले दिन जब राजा आया तो उसने दरवाजा खोलने को कहा लेकिन बुढ़िया ने फिर से कहा कि मैं अभी नहीं आऊंगी बाहर मैं कल आऊंगी जिस पर राजा को गुस्सा आ गया राजा ने दरवाजा तोड़ने का हुक्म दे दिया क्योंकि राधा के सब्र का बांध टूट चुका था |
जिस पर बुढ़िया ने कहा कि तुम मुझे देखना चाहते हो लेकिन मेरी एक शर्त है पहले तुम मुझसे शादी करो उसके बाद मैं तुम्हें अपनी शक्ल दिखाऊंगी जिसमें राजा मान गया राजा ने सोचा जिसकी आवाज इतनी सुरीली है उसका चेहरा भी बहुत खूबसूरत होगा | Bad Love Story in Hindi फिर बुढ़िया ऊपर से लेकर नीचे तक कपड़ों से लिपट कर बाहर निकली जिससे उसे कोई भी देख ना सके और उसके शरीर का कोई भी हिस्सा किसी को दिखाई ना दे |
फिर राजा ने उससे शादी की पूरी जनता के सामने फिर जब राजा ने उसका चेहरा रोशनी में देखा तो वह डर गया और उसने दोबारा ही उसे उसी कपड़े में लपेट दिया और अपने सैनिकों को हुक्म दिया कि इसने मुझे बेवकूफ बनाया है उसने अपने सबसे वफादार 3 सैनिक बनाए और किसी को यह बात ना पता चले इस बूढ़ी औरत को पहाड़ी से फेकने का हुक्म दे दिया | तीनों वफादार सैनिकों ने यही किया और उस बूढ़ी औरत को पहाड़ी के ऊपर से फेंक दिया |
Read Also: Sad Love Story In Hindi
चुड़ैल का जादू

एक चुड़ैल कहां पर घूम रही थी जब उसने यह सब देखा तो उसने बुढ़िया से पूछा कि ऐसा तुम्हारे साथ क्यों हुआ है तो उसने अपनी सारी आपबीती सुनाई उस पर चुड़ैल के दिमाग में एक शैतानी खयाल आया उसने अपने जादू से उसे जवान बना दिया और उस राज्य की सबसे खूबसूरत लड़की बना दिया जिस पर वह बुढ़िया वापस महल की तरफ गई और राजा ने उसे देखकर हैरान हो गया उसने पूछा तुम कौन हो उसने कहा |
मैं वहीं जवान लड़की हूं जिसकी आवाज आपने जंगल में सुनी थी लेकिन उस बुढ़िया ने मुझे पकड़ लिया और आप को बेवकूफ बनाया जिस पर राजा को उसकी बात पर यकीन हो गया क्योंकि यह आवाज बिल्कुल वैसे ही थी | Bad Love Story in Hindiराजा ने उसके साथ शादी कर ली और उसके साथ हंसी-खुशी रहने लग गया फिर दूसरी बुढ़िया जब वहां पर आई तो उसने उससे पूछा कि तुम जवान कैसे हो गई हो |
लेकिन बुढ़िया के मन में जलन था कहीं यह भी जमाना हो जाए और राजा मुझे छोड़कर इसके पीछे ना पड़ जाए उसने उसे कहा कि मैंने अपने ऊपर की खाल उतार दी है जिसके कारण मेरी अंदर से जवान खाल बाहर आ गई और मैं जवान हो गई पहले तो बुढ़िया ने यकीन नहीं किया लेकिन बाद में उसने कहा कि यह सच भी हो सकता है फिर वह अपनी कुटिया में वापस गई और उसने खाल उतारना शुरू किया लेकिन उससे यह दर्द भदास नहीं हुआ और वह वही मर गई | Sad Love Story in Hindi
जादू खत्म होना
धीरे-धीरे चुड़ैल का किया हुआ जादू खत्म होना शुरू हो गया क्योंकि चुड़ैलों का काम होता है जिंदगी को खुशनुमा बना ना और उसके बाद उस जिंदगी को उजाड़ देना उसी प्रकार जब जादू खत्म होना शुरू हो गया तो धीरे-धीरे जवान लड़की बूढ़ा होना शुरू हो गई उसे बहुत डर लगने लग गया कि अब राजा उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा पिछली बार तो वह किसी तरह बच गई थी |
लेकिन इस बार तो वह मर ही जाएगी यह सोच सोच कर वह डरने लगी और उसने छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली राजा एक बार फिर अपनी जिंदगी में अकेला हो गया ऐसा लगता था कि राजा की जिंदगी में सच्चा प्यार कभी लिखा ही नहीं था |
bahut achi kahani hai bhai shandar kahani
Cool bro best story
nice story bro