Table of Contents
अकेलापन

Real Horror Story in Hindi: एक लड़की जिसका स्नेहा नाम था अपनी स्कूटर पर कॉलेज जा रही थी | उसने नवा नवा ही स्कूटी चलाना सीखा था इसलिए वह ठीक-ठाक ही चला पाती थी | रास्ते में जाते वक्त उसने गलत तरीके से मोड़ा बिना इंडिकेटर दिए हुए जिसकी वजह से उसका एक्सीडेंट हो गया एक लड़के के साथ लड़के की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन स्नेहा की पैर की हड्डी टूट गई और हाथ भी टूट गया जिसकी वजह से उसे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा | Horror Story in Hindi
2 महीने हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद स्नेहा को छुट्टी दे दी गई और कहा गया कम से कम 2 महीने और इसे प्लास्टर अपने हाथ और पैर पर लगाए रखना होगा उसके बाद आप हॉस्पिटल में आकर इसे कटवा सकते हैं | स्नेहा घर आ गई लेकिन हाथ और पैर को टूटे होने के कारण वह भी काम नहीं कर पाती थी ज्यादातर बिस्तर पर ही बैठी रहती थी | Real Horror Story in Hindi किसी तरीके से एक टांग पर लंगड़ा कर वह अपने जरूरी काम करती थी नहाना या फिर खाना खाने जाना |
पहली बार किसी के साथ फ्रेंडशिप
स्नेहा का कोई दोस्त नहीं था क्योंकि वह एक पढ़ाकू टाइप की लड़की थी इसलिए उसकी ज्यादा दोस्ती किसी के साथ होती नहीं थी पहली बार उसे किसी दोस्त की जरूरत थी क्योंकि वह घर में अकेली बोर हो रही थी |
उसने अपना मोबाइल उठाया और पहली बार फेसबुक ऐप डाउनलोड किया और उस पर फ्रेंड रिक्वेस्टउसने बहुत से लोगों को भेजा करती थी | Hindi Funny Story
उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट तो बहुत से लोगों ने परसेप्ट की थी लेकिन उसे हर वक्त कोई बात नहीं कर पाता था क्योंकि हर कोई अपने काम में बिजी रहता था स्नेहा बहुत ही अकेली होती थी तो वह भी हमेशा किसी के साथ बात करना चाहती थी उसके घर में भी उसके मम्मी पापा के अलावा कोई और नहीं कहा तो दोनों ही ऑफिस जाते थे |
एक दिन एक लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्नेहा को आई स्नेहा ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट भी नॉर्मल लोगों की तरह सेक्टर की उसने हाय से बातचीत शुरू की तो उनकी बातचीत 1 घंटे तक काफी देर तक चलती रही फिर उस लड़के ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है | Real Horror Story in Hindi जिसकी वजह से वह घर में ही बंद है इस कारण वह बहुत बोर हो रहा है स्नेहा को बिल्कुल अपने जैसा लगा नेहा ने भी उसे बताया कि उसका भी एक्सीडेंट हो गया है |

प्यार की शुरुआत
जिसके कारण वह भी अकेली घर में पड़ी रहती है | इन दोनों में काफी अच्छी बात होनी शुरू हो गई और एक दूसरे के साथ को इतना टाइम स्पेंड करते थे कि खाते वक्त भी स्नेहा उसी से बात किया करती थी दिन में शायद ही कोई ऐसा टाइम होगा जिस पर वह से बात ना करती हो दोनों एक दूसरे से काफी देर तक बातें किया करते थे |Real Horror Story in Hindi क्योंकि दोनों ही घर में अकेले थे धीरे-धीरे उसने आंखों से प्यार हो गया और स्नेहा ने बिना समय गवाएं उसे आई लव यू बोल दिया जिस पर उस लड़के ने भी जो आप मुझसे आई लव यू बोल |
स्नेहा ने उसे अपनी तस्वीर दिखाने को कहीं उसने कहा चलो हम दोनों ही अपने कैमरे से तस्वीर खींचते हैं और एक दूसरे को भेजते हैं जब दोनों ने अपने-अपने कैमरा तस्वीर खींचकर भेजी तो स्नेहा की फोटो सेंड हो गई लेकिन जब उसकी फोटो आई तो वह फोटो भी स्नेहा की थी लेकिन किसी और कमरे में जिस पर स्नेहा को थोड़ा अजीब लगा | Story in Hindi Love

उसने कहा मजाक मत करो अपनी फोटो भेजो तो उस लड़के ने कहा जो फोटो भेजी है उसी में मेरी फोटो है ध्यान से देखो स्नेहा ने उस फोटो को जूम किया तो स्नेहा के पीछे कमरे में कोने की तरफ कोई खड़ा था अंधेरे में जिस बस में हो बहुत डर गई और घूम के इधर-उधर देखने लगी | Sad Love Story in Hindi
नेहा ने तुरंत अपनी हॉकी उठाई जिस से इधर उधर चला करती थी ताकि अगर कमरे में कोई उस पर हमला करें तो उस पर हमला कर दे उसने कमरे की सारी लाइट जला दी और फिर से मैसेज यह क्या मजाक है तो उसने फिर से एक फोटो भेजिए जिस पर इस बार उसका एक हाथ स्नेहा के सर के पास था | Real Horror Story in Hindi स्नेहा बहुत डर गई और इधर उधर दौड़ कर इसी तरह मुश्किल से छत पर आ गई |

सच्चाई का पता लगना
स्नेहा ने उससे पूछा तुम कौन हो तो उसने जवाब दिया जिस लड़के के साथ तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ था मैं वही हूं मैं भी बहुत अकेला हूं मैं तो मर गया हूं लेकिन तुम जिंदा हो अब स्नेहा का डर से बुरा हाल हो चुका था स्नेहा ने दोबारा उसे फोटो भेजने को कहा तो उसने बहुत डरावनी फोटो भेजी उसने यह देख कर डर गई इतने में ही एक हवा का झोंका आया और स्नेहा को उठाकर छत से नीचे फेंक दिया और स्नेहा की मौत हो गई |
[…] शालू ने मुझे शादी करने का फैसला कर लिया और दोनों ने ही भाग कर शादी कर ली इसमें शालू के घर वाले नहीं थे लेकिन निखिल के घर वाले थे उन्होंने शालू को सेट कर लिया शादी के बाद दोनों परिवारों में बहुत लड़ाई हुई उन्होंने पुलिस की धमकी दी लेकिन निखिल के घरवालों ने कह दिया इस शादी से जबरदस्ती हुई मर्जी से हुई है इसमें पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती | Real Horror Story in Hindi […]