Table of Contents
True Love Story in Hindi
100% True Love Story in Hindi | दिल छूने वाली सच्ची प्रेम कहानी ( 2021 )
True Love Story in Hindi: दोस्तों, जब मैं दसवीं क्लास में था तब मैंने अपने दोस्तों के साथ ही एडमिशन लिया | क्लास में मैं अपने दोस्तों के अलावा और किसी से भी बात नहीं करता था क्योंकि मैं किसी और को जानता नहीं था लेकिन धीरे-धीरे उन लोगों से घुलने मिलने के बाद मैं सभी से बात करना शुरू कर दिया | फिर देखते देखते सारी क्लास ही दोस्त बन गई मेरी | ऐसे ही हंसी मजाक करते करते 5 महीने बीत गए लेकिन हमारी क्लास में एक लड़की थी जिसका नाम स्नेहा था | जो ना तो किसी से बात करती थी और ना ही किसी की तरफ देखती थी शायद उस लड़की को इन सब चीजों में कोई इंटरेस्ट ही नहीं था | दोस्तों के साथ खाने पीने में और दोस्तों के साथ पढ़ने लिखने में और दोस्तों के साथ घूमने में मुझे तो बहुत मजा आता था | एक दिन मेरे दोस्त विजय ने मेरे साथ शर्त लगाने के लिए कहा मैंने भी जोश में आकर हां कह दिया लेकिन मैंने पूछा किस चीज के ऊपर शर्त लगाना है तो उसने कहा कि वह जो लड़की बैठी है उसे प्रपोज करना है | और मुझे एक महीने का टाइम दिया जोश में आकर मैंने हां तो कह दिया लेकिन मैं डर गया | लेकिन कहते हैं ना जो काम जिंदगी में कभी ना किया हो या करने के बारे में सोचा हो उसे हमारे दोस्त जरूर करवा देते हैं |
अगले दिन जब मैं स्कूल में गया तो मैं यह सोच कर गया था कि मैं आज स्नेहा से बात जरूर करूंगा लेकिन बात करने के लिए मेरे पास कोई वजह नहीं थी | ( True Love Story in Hindi ) फिर मैं आ जाते ही उससे हाय कहा उसने मुझे हेलो में जवाब दिया फिर मैंने उससे पूछा कि क्या तुमने मैथ का काम कर लिया है तो उसने हां में सर हिला दिया वह मेरे हर सवाल का तुरंत ही जवाब दे देती और बात को खत्म कर देती बात को बढ़ाने के लिए मैंने उससे मैथ की कॉपी मांग ली मैंने उससे कहा कि मैंने काम नहीं किया है क्या तुम मुझे अपनी कॉपी दे दोगी ताकि मैं कर सकूं तो उसने मुझे अपनी कॉपी दे दी फिर मैंने थोड़ी देर बाद उसकी कॉपी उसे वापस कर दी इसी तरह मेरी स्नेहा से बातचीत का ( Story ) सिलसिला शुरू हो गया मैं 10 से 15 दिन तक उसे इसी तरह बात करने लगा और धीरे-धीरे मैंने उससे उसके बारे में काफी कुछ जान लिया था |
आखिरी दिन

लेकिन दिन निकलते जा रहे थे और मैं उसे प्रपोज करना चाहता था वह भी 1 महीने से 1 दिन पहले इसी तरह कुछ दिन और निकल गए और सिर्फ 10 दिन रह गए फिर 2 दिन नेहा स्कूल में नहीं आई |और मैं डर गया मैं मन ही मन यह सोचने लग गया कि अगर वह कुछ और दिन ना आए तो | लेकिन मन ही मन कहीं मुझे उसके प्रति फिक्र भी होना शुरू हो गई थी कि वह स्कूल में क्यों नहीं आ रही पता नहीं क्यों एक अलग सा एहसास उसके प्रति मेरे मन में जाग रहा था और यह एहसास बहुत ही अच्छा था ऐसा लग रहा था जैसे मैं मन ही मन उसे प्यार करने लग गया हूं | ( True Love Story in Hindi ) जिस दिन मैंने उसे प्रपोज करना था उसी दिन स्कूल में एक फंक्शन था मन में कहीं मेरे डर था कि कहीं वह फंक्शन वाले दिन ना आए तो लेकिन मन की दूसरी तरफ मुझे यह भी पूरा यकीन था कि वह फंक्शन वाले दिन तो जरूर आएगी |
फिर आया फंक्शन वाला दिन मैं तैयार होकर फंक्शन में पहुंचा और उसका इंतजार करने लग गया एक घंटा बीत गया लेकिन वह आई नहीं और मैं पूरा निराश हो गया कि तभी वह फंक्शन में आ गई मानो मेरे पूरे शरीर में बिजली सी दौड़ गई हो और मैं जल्दी से उसके पास गया और पूरी उत्सुकता से उसे आंखें बंद करके आई लव यू बोल दिया मैं सोच रहा था कि मेरी जिंदगी की लव स्टोरी की शुरुआत हो गई है | लेकिन जब मैंने अपनी आंखें खोली तो देखा वह मेरे सामने नहीं थी और वह जाकर बेंच पर बैठ गई थी | ( Story )फिर मैं हिम्मत करके उसके पास जाकर बैठा और उसे कहा कि तुमने मुझे जवाब नहीं दिया तो उसने कहा कि मैं सोच कर बताऊंगी ऐसे कैसे मैं तुम्हें जवाब दे सकती हूं |
Real My Story = Most Romantic Love Story in Hind
???? I Love U 2 ????
दो-तीन घंटे के बाद फंक्शन खत्म हो गया | जब सब लोग जाने से पहले एक दूसरे से मिल रहे थे तब एक लड़की मेरे पास आई और आकर धीरे से मुझे बोल कर गई कि तुम्हें स्नेहा बुला रही है | मैं पूरी तरह डर गया था और मेरा गला सूखना शुरू हो गया था और मैं हिम्मत करके उसके पास गया तो उसने मेरे कान में धीरे से आई लव यू टू बोला | ( True Love Story in Hindi ) बस उसी समय मेरी दिल की धड़कन इतनी तेज हो गई ऐसा लग रहा था जैसे कोई बुलेट ट्रेन का इंजन चल रहा हो और मेरा पूरा शरीर इतना हल्का हो गया था कि जैसे वह हवा में उड़ रहा हो तभी मुझे एहसास हुआ कि अब मेरी लव स्टोरी शुरू हो जाएगी | मुझे लग रहा था कि मैं पूरी दुनिया में सबसे अमीर हूं और मैं राजा बन चुका हूं यह एक ऐसा एहसास था कि मैं किसी को बयां नहीं कर सकता था |

दसवीं पास करने के बाद हम दोनों ने 11वीं 12वीं के लिए दूसरे स्कूल में एडमिशन लिया और हमने एक साथ ही एडमिशन लिया और 12वीं पास करने के बाद हम दोनों ने एक साथ ही कॉलेज में एडमिशन लिया वह बस से आती थी और मैं ट्रेन से कॉलेज में आता था | मैं हर रोज उसे बस स्टैंड तक छोड़ने जाता था | उसके बाद फिर मैं स्टेशन जाकर ट्रेन में अपने घर में आता था |एक साथ रहने में बहुत मजा आता था हमें | एक दिन मैं कॉलेज नहीं जा सका क्योंकि मुझे घर के कुछ काम था लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि ऐसा होगा उस दिन मेरी जिंदगी रुक सी गई थी और मैं बर्बाद हो गया था 10 मिनट पहले मेरी स्नेहा से बात हुई थी उसने कहा कि कॉलेज की छुट्टी हो गई है मैं घर जाकर तुमसे बात करती हूं | उसके बाद शाम हो गई उसका फोन नहीं आया और फिर रात हो गई फिर भी उसका फोन नहीं आया मुझे थोड़ी टेंशन होगी लेकिन मैं फोन नहीं कर सकता था क्योंकि उसने मुझे फोन करने के लिए मना किया था क्योंकि उसके घर में सब लोग होते थे जिससे उसे कोई प्रॉब्लम हो सकती थी इसलिए मैं उसे फोन नहीं कर सकता था | लेकिन मेरे सब्र का बांध टूटता जा रहा था फिर सुबह हो गई फिर भी उसका फोन नहीं आया |( True Love Story in Hindi ) मैं जल्दी से तैयार होकर एक घंटा पहले ही कॉलेज पहुंच गया ताकि उससे मिल सकूं जब मैं कॉलेज पहुंचा तब मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि कल सड़क पार करते वक्त स्नेहा का एक्सीडेंट हो गया था |
True Love Story in Hindi
मुझे यकीन नहीं होगी यह बातें सुन कर ऐसा लगा जैसे मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई हो लेकिन यही सच था | की हालत काफी सीरियस थी मैं अपने दोस्तों के साथ दौड़ कर मैं हॉस्पिटल में पहुंचा और उसका हाल पता लेने के लिए जब वहां पहुंचा तो उसके काफी रिश्तेदार भी वहीं पर थे हम सब ने आगे होकर उनसे बात करना चाहिए तो हमारे साथ एक लड़की ने बताया कि हम उसके कॉलेज फ्रेंड्स हैं जब हमें पता चला कि स्नेहा का एक्सीडेंट हो गया है तब हम यहां पर आए हैं तभी डॉक्टर ने बताया कि अब स्नेहा खतरे से बाहर है लेकिन उसकी याददाश्त जा चुकी है यह सुनकर मानो मेरी दुनिया ही रूठ गई हो मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी लव स्टोरी का दी एंड यहीं पर हो गया है |( True Love Story in Hindi )

फिर कुछ महीनों बाद जब स्नेहा ठीक हो गई तो उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया क्योंकि याददाश्त जाने के कारण उसे कुछ भी याद नहीं था और घरवालों ने भी उसे कहीं भेजने से मना कर दिया फिर जब मुझे पता चला कि उसकी शादी के लिए रिश्ते देखी जा रही हैं तब एक बार फिर मुझे मेरी दुनिया उजड़ ती हुई दिखाई देने लगी और उधर मेरे घर वाले भी मेरा रिश्ता तय करवाने के पीछे पड़े हुए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि मेरे ऊपर क्या बीत रही है |( True Love Story in Hindi ) एक के बाद एक मैंने बहुत सारे रिश्ते को मना कर दिया लेकिन एक दिन मेरी नजर स्नेहा की तस्वीर पर पड़ी और ऐसा लगा जैसे मेरी दिल की धड़कन रुक सी गई हो जब मैंने घर वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस लड़की का रिश्ता आया है तुम्हारे लिए मैंने बिना सोचे झट से हां कर दिया |
???????? स्नेहा से शादी ????????
मेरी शादी स्नेहा से हो गई लेकिन शादी के बाद ही उसने मुझे कह दिया था कि जब तक हम दोनों एक दूसरे को जान नहीं लेते तब तक हम दोनों को एक दोस्त की तरह रहना होगा पर अब मैं उसे कैसे बताऊं कि मैं उसे बहुत समय से जानता हूं 6 महीने बाद एक दिन अचानक उसने मुझे दौड़ कर गले लगाया उस दिन मुझे ऐसा लगा कि मैं पहली बार अपनी स्नेहा से मिला हूं और मुझे अपनी दुनिया वापस मिलती ही नजर आए भगवान के ऊपर से मेरा विश्वास उठता जा रहा था लेकिन उस दिन भगवान ने बताया कि वो हमेशा से ही मेरे साथ थे आज हमारी शादी को 2 साल हो गए हैं और स्नेहा की याददाश्त पूरी तरह से वापस आ गई है |
Owesem story, it’s realy heart touching story
Owesem story, it’s realy good
best story , I like lobe story and your love story is best, please share more love story thanxs ????????
Very very beutiful love story
Best story in my all life, best of luck bro