Table of Contents
जीवन साथी बिछड़ने के बाद याद में पूरी जिंदगी किस तरह निकाली जाती है इस कहानी में आपको यह पता चलेगा |
Small Sad Love Story in Hindi: एक लड़का जिसका नाम वरुण था वह एक डॉक्टर था और उसका एक छोटा सा क्लीनिक भी था क्लीनिक के साथ नहीं है एक प्ले वे स्कूल था जहां पर शालू नाम की लड़की पढ़ाती थी जैसे क्लीनिक के साथ उसका प्ले वे स्कूल था वैसे ही घर में वरुण और शालू दोनों पड़ोसी थे | Small Sad Love Story in Hindi शालू रोज बस से जाया करती थी अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए और वरुण अपनी कार में जाया करता था 1 दिन शालू लेट हो गई और बस का इंतजार कर रही थी कि तभी वरुण ने कहा कि चलो मैं तुम्हें छोड़ देती हूं पर पहले तो शालू ने मना किया पर बाद में वह उसकी कार में बैठ गई और दोनों ही एक साथ ही जाने लगे स्कूल की जल्दी छुट्टी हो जाती थी तो उधर से चालू बस से घर आ जाती थी लेकिन सुबह दोनों एक साथ ही निकलते थे वरुण की शादी नहीं हुई थी और उधर चालू की भी शादी नहीं हुई थी शालू के घर में कोई भी नहीं था वह अनाथ थी दूसरी तरफ पर उनकी सिर्फ मौत ही पिता की मौत हो चुकी थी |
मां से मिलना

1 दिन वरुण क्लीनिक जाने के लिए तैयार हो रहा था कि उसकी मां ने उससे कहा कि तुम शादी क्यों नहीं कर लेते जिस पर वरुण ने कहा कि मुझे कोई अच्छी लड़की नहीं मिल रही है तो उसकी मां ने कहा कि जिसको तुम रोज अपनी गाड़ी में स्कूल लेकर जाते हो उसी से क्यों नहीं शादी कर लेते मैं जानती हूं तुम उसे पसंद करते हो क्योंकि तुम मन ही मन बैठ कर मुस्कुराते रहते हो इस पर 1 शर्माते हुए वहां से चला गया | Small Sad Love Story in Hindi फिर उसकी मां ने उसे फोन करके कहा कि आज दोपहर को खाना खाते वक्त तुम उसे अपने साथ लेते आना जिस पर मैं उसे मिलना चाहती हूं वरना ऐसा ही किया उसने इशानी से पूछा कि तुम मेरे घर खाना खाने चलोगी मेरी मां तुम से मिलना चाहती है जिस पर उसने कहा कि तुम्हारी मां मुझसे क्यों मिलना चाहती है जिस पर वरुण ने कहा मां तो मां ही होती है मेरी मां की कोई बेटी नहीं है इसलिए वह तुम्हें अपनी बेटी के रूप में देखती है |
Read Also: Bad Love Story in Hindi
दोस्ती गहरी हो ना
शालू और वरुण की दोस्ती गहरी होती चली जा रही थी वह दोनों कभी-कभी बाहर घूमने भी जाते अब वह दोनों एक दूसरे से बात करते एक बहुत ही अच्छे दोस्त बात करते थे वह दोनों एक दूसरे पर अपना हक भी जमाना शुरू कर दिया था अब शालू बिना रोक-टोक उनके घर में आ जाती है और मां से भी मिलती और वरुण से भी बातें करती कभी-कभी वह तीनों एक साथ घूमने के लिए जाते जैसे हमें पता लगता था कि वह उनके परिवार मैं बहुत अच्छे से घुलमिल गई है |Small Sad Love Story in Hindi
शादी के लिए पूछना

वरुण की मां ने वरुण को बहुत कहा कि तुम सालों से शादी के लिए क्यों नहीं पूछते लेकिन इस बार उन्हें बहुत हिम्मत करने के बाद भी यह सवाल नहीं पूछ पाता था 1 दिन वरुण घर पर नहीं था और शालू मां से मिलने आई तो मां ने बातों-बातों में ही शालू से पूछ लिया उसने कहा कि वह तो तुम्हें पसंद करता है लेकिन वह तुमसे पूछने से डरता है इसीलिए मैं तुमसे पूछ रही हूं क्या तुम मेरे बेटे से शादी करोगी जिस पर वह शरमा गई और उसने कोई जवाब नहीं दिया और वह वहां से चली गई तो उसकी मां समझ गई कि उसकी तरफ से हां है | Small Sad Love Story in Hindi फिर जब वरुण घर आ रहा था तब जानू ने उसे रास्ते में रोक लिया उससे सारी बात बता दी उसने कहा कि मां से कुछ मत पूछना क्योंकि उन्हें बुरा लगेगा फिर तुमने कहा कि तुमने क्या कहा उसने कहा मैंने अभी कुछ नहीं कहा वरुण ने कहा फिर तुम क्या कहोगी उसने कहा कि मैं हां कहूंगी जैसे वरुण भी खुश हो गया कुछ दिनों बाद उनकी शादी हो गई और सब लोग हंसी-खुशी रहने लग गए | Story in Hindi Love
एक छोटी बेटी को जन्म

शादी के कुछ वक्त बाद शालू ने एक बेटी को जन्म दिया बेटी को जन्म देने के बाद रिपोर्ट में कुछ अलग आया रिपोर्ट में आया कि शालू को स्किन कैंसर है लेकिन बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है यह सब जानकर और उनको बहुत बड़ा सदमा लगा उसने उसका बहुत ख्याल रखना शुरु कर दिया वह हर मुमकिन डॉक्टर के पास उसका इलाज के लिए लेकर जाता लेकिन बीमारी हाथ से निकल चुकी थी | Small Sad Love Story in Hindi और कुछ समय बाद शालू की मौत हो गई इसका सदमा वरुण बिल्कुल भी बर्दाश्त ना कर पाया जवानों की मौत हुई तो उसकी बच्ची सिर्फ 1 साल की ही थी उसने बहुत मुश्किल से अपनी बच्ची को संभाला और खुद को संभाला उसने मन ही मन में यह सोच लिया था कि अब उसे सिर्फ इस बच्ची के लिए ही जिंदा रहना है जब बच्चे कुछ बड़ी हो गई तो उस बच्ची को उसने किरण नाम दिया उस बच्ची को पढ़ाया लिखाया और काबिल बनाया उसके बाद वह कुछ साल के लिए अमेरिका में चला गया किरण को हॉस्टल मैं भर्ती करवा दिया था वहीं से कॉलेज जाती है और फिर वापस वही आ जाती 3 साल बाद जब अमेरिका से वापस आया तो उसे भी अपने साथ ले गया और बाकी की जिंदगी उसने अपनी पत्नी की यादों में ही गुजार दी बहुत से लोगों ने उसे कहा था कि दूसरी शादी कर लो लेकिन उसने कहा कि चालू की जगह कोई और लड़की नहीं ले सकती अपनी बच्ची की शक्ल देख कर ही पूरी जिंदगी काट देगा |
[…] small sad love story in hindi […]