Table of Contents
बेटे का खून
Horror Story Real In Hindi: रोहित , सुनील और नेहा ये तीनो बहुल अच्छे दोस्त है कॉलेज के बाद पार्टी करना इधर उधर घूमना इन तीनो को बहुत पसंद है। देर रात तक ये तीनो इधर उधर घूमते रहते थे। एक रात यह तीनों दूसरे शहर घूमने के लिए गए के तभी एक हवा का झोंका इनकी कार के अंदर आया अजीब सी सनसनाहट को देखकर सुनील कार रोकने लगा जिस पर नेहा चिल्लाकर बोली कार मत रोको चलाते रहो |
अनजानी शक्ति का एहसास

जब सुनील कार चला रहा था तब उसने पीछे मुड़कर देखा नेहा ने अपनी आंखें बंद की हुई थी और वह बहुत डरी हुई थी मिलने का धीमी की दुनिया नहीं जोर से चिल्ला कर कहा चलाते रहो रोको मत और तेज चला जिस पर वह और तेज कार चलाने लगा जब आधा किलोमीटर दूर चले आए वह तब उन्होंने कार रोकी और नेहा से पूछा कि क्या हुआ |
नेहा जाट से कार से उतर के कि हमारी कार में एक आत्मा आ गई थी | Horror Story Real In Hindi जो मेरे साथ बैठेंगे तुम मेरा हाथ पकड़ कर मुझे घूर रही थी जिस पर वह दोनों एक साथ बोले लड़का था या लड़की और फिर दोनों बहुत जोर जोर से हंसने लगे नेहा को बुरा तो लगा उसने गुस्से में आकर कहा अगर नहीं यकीन होता तुम जाओ और उसी जगह हो जाकर खड़े हो जाओ खुद पता लग जाएगा |
जिस पर रोहित नहीं हंसते हुए कहा की भूतों में भी ऐसे शौक होती है कि लड़कियों को छेड़ने आ जाते हैं | इसमें लेकर चल छोड़ यार हम कारने के निकलते हैं वैसे भी बहुत देर हो गई है जैसे ही वह तीनों कार में बैठे कार स्टार्ट ही नहीं हुई कई देर तक सेल्फ मारते मारते हो थक गए फिर अचानक कार स्टार्ट हो गई वह यह देखकर बहुत हैरान थे कि अपने आप कार कैसे स्टार्ट हो गई | Horror Story in Hindi
डर से बुरा हाल

जब वह कार की रेस दे रहे थे तो कार आगे बढ़ ही नहीं रही थी फिर दोनों कार से नीचे उतरे और टायर देखने लगी कहीं टायर में कोई पत्थर तो नहीं पता है ऐसा नहीं था वह यह देखकर हैरान हुए तभी नेहा नेहा तुम दोनों कार में जल्दी आ जाओ उसका चेहरा बहुत डरावना है | Horror Story Real In Hindi वह दोनों यह सुनकर नेहा की तरह आराम से देखना है कि वह बहुत डरी हुई थी उन्हें लग गया कि कोई गड़बड़ है |
बिना कोई समय गवाही हो तो मुंह तोड़ कर कार में घुस कर बैठ गए और आंखें बंद करके दरवाजा बंद करके बैठ गए नेहा ने कहा रोहित को तुम्हें गुस्सा है तुम्हारे विंडो की तरफ खड़ा होकर जिस पर रोहित ने कहा कि अगर यह मजाक है तो यह बहुत गंदा मजाक है यह तो बेकार अपने आप चैट होगी और बहुत तेजी से जलते हुए सामने जाकर एक पेड़ से टकरा गई |
भूत ने नुकसान पहुंचाया

रोहित का सर इतनी जोर से शीशा तोड़ते हुए बाहर निकला कि किसी ने उसे खींच कर बाहर र फेंक दिया हो |तीनों को भी चोटें लगी थी लेकिन रोहित को सबसे ज्यादा चोट आई थी उसके सर पर भी चोट आई थी |
वह दोनों कार से नीचे उतरे और अमित के सर के ऊपर एक कपड़े को बांधने लगे जिससे उसका खून रुक जाए तभी उनकी कार अपने आप इधर-उधर पेड़ में टकराने लगी और उनकी कार देखते-देखते चकनाचूर हो गई |
सुनील ने रोहित को अपने कंधे पर उठाया और दौड़ना शुरू कर दिया नेहा को साथ लेकर तभी एक मिनी वैन सड़क पर जा रही थी सुनील ने जोर से चिल्ला कर उसको रोकने को कहा उसने रोक दी और वह तीनों कार में बैठ गए तो ड्राइवर ने कहा है | Horror Story Real In Hindi यह भी होश है जल्दी से हो जाए जाएगा वह इन तीनों की हालत से बिल्कुल भी हैरान नहीं था जिस पर इन तीनों को शक हुआ | Real Horror Story in Hindi
ड्राइवर ने कहा डरने की बात नहीं उस आत्मा से मैंने बहुत से लोगों को इसी तरह बचाया है |दरअसल ड्राइवर आत्मा का ही बाप था जिसका खून इस जंगल में हो गया था इसीलिए वह हर आते-जाते इंसान को मारता था | और उसका बाप उन्हें बचाने की कोशिश करता था |
Leave a Reply